• Tue. Dec 2nd, 2025

    भूकंप से दहल गयी धरती, उत्तर भारत और नेपाल में आए जोरदार झटके, नेपाल में अब तक 129 लोगों की मौत

    उत्तर भारत और नेपाल में फिर भूकंप ने जोरदार तरीके से दस्तक दी। देर रात करीब 11:32pm पर 5.6 मेग्नीट्यूड का अल्मोड़ा में तो वहीं 6.4 मेग्नीट्यूड का जोरदार झटके नेपाल में महसूस हुए।

    अधिकारियों के मुताबिक, शुक्रवार (3 नवंबर) आधी रात को उत्तर-पश्चिमी नेपाल के जिलों में आए तेज भूकंप से कम से कम 129 लोगों की जान चली गई और दर्जनों लोग घायल हो गए। अधिकारियों ने शनिवार तड़के कहा कि मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका है, जबकि कई स्थानों से संचार कट गया है। अधिकारियों के मुताबिक, नेपाली प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल हेलीकॉप्टर से रुकुम और जाजरकोट का दौरा करेंगे।

     चिकित्सा टीमों और दवाओं को लेकर भूकंप प्रभावित क्षेत्रों में उड़ान भरने के लिए तीन हेलीकॉप्टर तैयार किए गए हैं। अधिकारियों ने बताया कि मौसम खुलते ही ये हेलीकॉप्टर काठमांडू से भेजे जाएंगे।

    झटके नई दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र और भारत के कई अन्य स्थानों पर भी लगभग उसी समय महसूस किए गए जब कई लोग अपने घरों में सो रहे थे। उत्तर भारत के प्रयागराज, फ़रीदाबाद, गुरुग्राम, भागपत, वाराणसी, सुल्तानपुर, कुशीनगर, गोरखपुर और मिर्ज़ापुर सहित अन्य जिलों में भी झटके महसूस किए गए।

    भूकंप का केंद्र और हताहत लोग

    “भूकंप की तीव्रता: 6.4, 03-11-2023 को 23:32:54 IST पर आया, अक्षांश: 28.84 और लंबाई: 82.19, गहराई: 10 किमी, स्थान: नेपाल,” एनसीएस ने शुक्रवार को एक्स, पूर्व ट्विटर पर पोस्ट किया।

    नेपाल के राष्ट्रीय भूकंप निगरानी एवं अनुसंधान केंद्र ने कहा कि इसका केंद्र जाजरकोट में था, जो नेपाल की राजधानी काठमांडू से लगभग 250 मील उत्तर पूर्व में है।

    पुलिस ने कहा कि भूकंप ने रुकुम जिले में कम से कम 37 लोगों की जान ले ली, जहां कई घर ढह गए।

    अधिकारी ने बताया कि तीस घायल लोगों को पहले ही स्थानीय अस्पताल लाया जा चुका है।

    पुलिस ने बताया कि पड़ोसी जाजरकोट जिले में 92 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है।

    By swati tewari

    working in digital media since 5 year

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *