• Mon. Dec 1st, 2025

    दिवाली के अवसर पर आश्रय सेवा समिति को दानदाताओं ने दिया सहयोग

    हल्द्वानी के विक्रम मेहरा गायत्री मेहरा ऋषभ मेहरा जी द्वारा एक कुंटल आटा एक कुंटल चावल व ₹1000 नगद वृद्ध आश्रम के लिए दिए गए हैं अधिशासी अभियंता अशोक कटारिया जी द्वारा ₹2000 का राशन दिया गया बागेश्वर के अमित रस्तोगी जी ने 2100 रुपए का राशन दिया है हल्द्वानी के कमल स्वीट्स हाउस में 10 किलो मिठाई दान की है अजय गुप्ता पटाखा व्यवसायियों ने पटाखे दिए हैं रामनगर के हरिश्चंद्र जोशी जी ने ₹5000 का राशन दिया है।

    इनका भी आभार व्यक्त करते हैं काफी दानदाताओं ने आश्रम के लिए बहुत सारे सामान दान किया है आरटीओ विमल पांडे जी द्वारा ₹2100 का सामान दान किया है मोहन शर्मा द्वारा 15 सो रुपए का राशन दान किया है यह आश्रय वृद्ध आश्रम हल्द्वानी दो नहरिया पर है जहां पर 40 महिला व बुजुर्ग पुरुष रहते हैं उनके साथ हम दिवाली मनाएंगे दिवाली का समस्त सामान हमने एकत्र क्या है यह सब कल आश्रम जाकर प्रदान किया जाएगा आप भी दान कर सकते हैं 98972 13226 हेमंत गोनिया समाजसेवी

    By swati tewari

    working in digital media since 5 year

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *