देहरादून। आज आंगनबाड़ी केंद्र बड़ोवाला (जोलीग्रांट) में बाल दिवस कार्यकर्म मनाया गया। इस कार्यक्रम को पोषण मेले के रूप में मनाया गया।
सबसे पहले पूर्व प्रधानमंत्री व सभी बच्चों के चाचा जवाहर लाल नेहरू की स्मृति पर फूल अर्पित की गयी फिर दिया जलाकर कार्यकर्म का शुभारंभ किया गया।
अध्यापक दीपक घिल्डियाल ने बच्चो के अभिभावकों को बच्चो के खान ,पान और शिक्षा से संबंधित बहुत सी जानकारी साझा की।
कार्यकर्म में बच्चो को फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता भी करवाई गई जिसमें बच्चो को फलों, सब्जियों के पोस्टर लगाकर कविता के माध्यम से प्रस्तुति करवाई गई। कार्यकर्त्ता सुनीता राणा ने बताया कि यह मेला क्रमश 16,18,20 नवंबर को भी आयोजित किया जाएगा। जिसमे बच्चो के दादा दादी,चाचा,चाची,आदि घर के बुजुर्गो के साथ अलग अलग गतिविधियां करवाई जाएंगी।
अभिभावकों ने बाल पोषण मेले में काफी संख्या में प्रतिभाग किया। बच्चो ने भी एक से बढ़कर एक कविता सुनाई, सेक्टर सुपरवाइजर अनिता पटवाल ने नंदा गौरा,योजना की जानकारी दी। तथा बच्चो को चॉकलेट वितरित की।
इसी के साथ सबको हलवे का प्रसाद भी बाटा गया, कार्यकर्म में कमला रतूड़ी, अंजू नौटियाल, शांता ,रविता, आशा, मनीषा, लक्ष्मी, माधुरी, माया भंडारी, रिंकी आदि उपस्थित थे।
