• Mon. Dec 1st, 2025

    हल्द्वानी: स्कूल बस पर लगी आग, बाल-बाल बचे बच्चे

    हल्द्वानी। आज सुबह बरेली रोड पर मोटाहल्दू के पास एक स्कूल बस में आग लग गई। जिस वक्त बस में आग लगी उस समय दर्जनों बच्चे उसमें मौजूद थे। आग लगते ही बच्चों में चीख पुकार मच गई।

    उधर आग और धुआं देख कर आसपास मौजूद लोग बस की ओर दौड़ पड़े और आनन-फानन में बच्चों को बस में से सुरक्षित बाहर निकाल लिया। राहत की बात रही कि किसी बच्चे को किसी तरह का नुक़सान नहीं हुआ।

    स्कूल बस शैमफोर्ड स्कूल की बताई जा रही है। फायर ब्रिगेड भी मौके पर पहुंच गयी। बच्चों को बाद में दूसरी बस से स्कूल भेजा गया। बस में संभवतः शार्ट सर्किट होने से आग लगने की संभावना जताई जा रही है।

    पुलिस ने बताया कि

    आज दिनांक समय प्रातः 8:05 बजे डायल 112 के माध्यम कोतवाली लालकुआं पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि मोटा हल्दू के पास रिलायंस पेट्रोलहल्द्वानी: अचानक स्कूल बस में लगी आग, लालकुआं पुलिस एवं फायर ब्रिगेड टीम और जनता के सहयोग से 37 बच्चों को रेस्क्यू कर सकुशल बस से बाहर निकाला ।

    37 बच्चों को रेस्क्यू कर सकुशल बस से बाहर निकाला गया

          उक्त सूचना पर प्रहलाद नारायण मीणा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल के निर्देश पर तत्काल  डी0आर0 वर्मा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली लालकुआं द्वारा मय पुलिस पुलिस टीम के तथा फायर बिग्रेड टीम एवं  सोमेन्द्र सिंह चौकी प्रभारी हल्दुचौड़ मौके पर रवाना हुए।मौके पर मौजूद स्थानीय जनता की मदद से स्कूल बस में सवार कुल 37 बच्चों को रेस्क्यू कर सकुशल बस से बाहर निकल गया। उक्त स्थान पर काम कर रहे गांवड कन्सट्रक्शन के बाहर टैंकर्स एवं फायर बिग्रेड टीम द्वारा बस में लगी आग बुझाई गई।

    अन्य व्यक्तियों द्वारा रेस्क्यू में पुलिस का सर्वाधिक सहयोग किया गया


    स्कूल बस नंबर- Uk-04PA- 1813 जिसको चालक खेम सिंह पुत्र गौरी सिंह निवासी मोती नगर और अटेण्डेण्ट दीपा अधिकारी तथा कुल 37 बच्चों को बिन्दुखत्ता, हिरन बाबा मंदिर हल्दूचौड क्षेत्र से शेमफोर्ड स्कूल ले जा रही थी। लगी आग को बुझाने हेतु पुलिस टीम के आलावा  मौके पर मौजूद स्थानीय व्यक्तियों में से जगदीश सिंह चौहान पुत्र हुकम सिंह तथा मनोज शर्मा उर्फ़ मन्नू अन्य व्यक्तियों द्वारा रेस्क्यू में पुलिस का सर्वाधिक सहयोग किया गया।

    स्कूल की दूसरी बस मंगावा कर बच्चों को सकुशल स्कूल भिजवाया गया

              उक्त सूचना पर स्कूल प्रशासन से शेमफोर्ड स्कूल की प्रधानाचार्य, डायरेक्ट भी मौके पर पहुंचे।पुलिस द्वारा स्कूल की दूसरी बस मंगावा कर बच्चों को सकुशल स्कूल भिजवाया गया तथा यातायात व्यवस्था को बनाते हुए सुचारू किया गया। उक्त चालक द्वारा बस में अचानक इंजन की तरफ से आग लगना घटना का कारण बताया गया।

    By swati tewari

    working in digital media since 5 year

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *