• Sat. Feb 22nd, 2025

    दो जनवरी से अयोध्या रामजन्म भूमि में मां नंदा महिला समिति करेंगी रामलीला मंचन, मुख्यमंत्री धामी सहित कई अन्य लोगों को दिया आमंत्रण

    देवभूमि उत्तराखण्ड की माता- बहिनें 02 जनवरी 2024 तद्नुसार पौष मास कृष्ण पक्ष षष्ठी तिथि मंगलवार सम्वत् 2080 से अयोध्या में श्री रामलीला का मंचन कार्यक्रम प्रस्तुत कर रही हैं।

    अयोध्या रामजन्म भूमि साकेतपुरी में दो जनवरी से उत्तराखंड मां नंदा महिला रामलीला मांगल योग समिति के द्वारा पूरी तैयारी के साथ तीस दिसंबर को मां नंदा महिला रामलीला मांगल योग समिति के पचास महिला लोकलाकरों का शिष्टमंडल रवाना होगा। इनके इनके साथ साथ उत्तराखंड से 225 पुरष महिलाओं का प्रतिभाग होना है।

    मां नंदा महिला रामलीला मांगल योग समिति के संगठन ने दो जनवरी से अयोध्या रामजन्म भूमि में महिला रामलीला मंचन के लिए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी,व पूर्व मुख्यमंत्री तिरथ सिंह रावत व हिन्दू परिषद के गणमान्य लोगों को व उत्तराखंड के अन्य मंत्री व सांसद महोदय लोगों को आमन्त्रित किया गया है।एक जनवरी को मां नंदा महिला रामलीला मांगल योग समिति का अयोध्या में भव्य स्वागत के लिए झांकी निकाली जायेगी उस झांकी में उत्तराखंड के ढोल दमुओ के शुभारंभ किया जायेगा।दो जनवरी से एक बजे ये रामलीला मंचन किया जायेगा।

    प्रताप सिंह नेगी समाजिक कार्यकर्ता ने उत्तराखंड पर्वतीय जिलों की आठ जिलों की महिला लोकलाकरों की प्रसंशा की जो आज हमारी उत्तराखंड देव भूमि की मात्र शक्ति के द्वारा अयोध्या रामजन्म भूमि में रामलीला का आयोजन हो रहा है। साथ में उत्तराखंड के बिस्व हिन्दु परिषद के जिला अध्यक्ष के प्रताप सिंह लुथरा जी व पतंजलि योगपीठ के राज्य प्रभारी लक्ष्मी शाह का अभार व्यक्त किया जिन्होंने लगातार एक साल से अयोध्या में रामलीला मंचन करने के अयोध्या में जाकर वार्ता की । और उत्तराखंड की मात्र शक्ति एक अलग ही पहचान बनाई।

    All type of Computer Works and All Types of govt application etc work

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *