एक ज़िला एक उत्पाद के तहत कृषि क्षेत्र में बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिए उत्तरकाशी ज़िले को देशभर में दूसरा स्थान मिला है। नई दिल्ली में आयोजित नेशनल वन डिस्ट्रिक वन प्रोडक्ट अवार्ड में देशभर के लगभग पांच सौ जिलों में से उत्तरकाशी को यह सम्मान दिया गया।
कुछ समय पहले ही उत्तराखंड के लाल धान को जीआई टैग और अब राष्ट्रीय स्तर पर सम्मान मिलना राज्य के लिए बड़ी उपलब्धि है।
कृषि की श्रेणी में उत्तरकाशी जिले को लाल धान की खेती के लिए यह पुरस्कार दिया गया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राष्ट्रीय स्तर पर मिले इस सम्मान की सराहना की। उन्होंने कहा कि टीम वर्क से आगे भी इस तरह के नए उत्पादों को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने के प्रयास किए जांएगे।
नई दिल्ली स्थित प्रगति मैदान के भारत मंडपम में केन्द्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल की अध्यक्षता में आत्म निर्भर भारत उत्सव का आयोजन हुआ। उत्सव का उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि विदेश मंत्री डा. एस. जयशंकर ने किया। इस दौरान देशभर के जिलों के बीच कृषि की श्रेणी में उत्तरकाशी जिले ने लाल धान की खेती को लेकर दूसरा स्थान हासिल किया है। इस दौरान मुख्य अतिथि केंद्रीय विदेश मंत्री डा. एस. जयशंकर ने हाथों जिलाधिकारी उत्तरकाशी अभिषेक रूहेला ने जिलों की श्रेणी में प्रथम रनर अप का नेशनल ओडीओपी पुरस्कार ग्रहण किया
