अल्मोड़ा। राज्य आंदोलनकारियों ने डालाकोट गांव में सोलर पंप योजना बनाये जाने की मांग करते हुए मुख्यमंत्री उत्तराखंड शासन को पत्र भेजा।
पत्र में कहा गया है कि ऊंचाई पर स्थित इस गांव में पानी की अत्यंत किल्लत है इसलिए इस गांव के लोग लगातार पलायन कर रहे हैं पिछले कुछ वर्षों से अनियमित बारिष के कारण इस गांव के लोगों ने खेती किसानी में रूचि लेना छोड़ दिया था वर्तमान में मिलेट योजना के अंतर्गत स्थानीय फसलों को प्रोत्साहन व उचित मूल्य मिलने से गांववासी पुनः खेती बाड़ी को इच्छुक हैं किन्तु पानी के अभाव जंगली जानवर उनके इस प्रयास में बड़ी बाधा हैं इसलिए डालाकोट में तुरीनौला से नगरखान डाक के लिए,छीड़ से कवूंटी के लिए सोलर पंप योजना बनाये जाने की मांग राज्य आंदोलनकारियों ने की है।
इसके साथ ही डालाकोट गांव के आस पास बेतरतीब तरीके से उगी कुरी झाड़ी को काटने के लिए वन विभाग अथवा मनरेगा योजना से धनराशि स्वीकृत करने की मांग की गयी है उक्त योजनाओं जहां किसानों की आय में वृद्धि होगी वहीं पलायन पर भी रोक लगेगी। पत्र में ब्रह्मा नन्द डालाकोटी, शिवराज बनौला,दौलत सिंह बगड्वाल ने हस्ताक्षर किए हैं।
