• Mon. Dec 1st, 2025

    Almora News: लोकसभा की पांचों सीटों में चुनाव लड़ेगी पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया डेमोक्रेटिक, खोल्टा में हुईं बैठक

    बुधवार को पीपल्स पार्टी ऑफ डेमोक्रेटिक इंडिया की एक दिवसीय बैठक प्रांतीय अध्यक्ष एडवोकेट डाॅ प्रमोद कुमार जी की अध्यक्षता में जिला अध्यक्ष के कैम्प कार्यालय तल्ला खोल्टा अल्मोड़ा में सम्पन्न हुई! बैठक में जिला अध्यक्ष मंदीप कुमार टम्टा द्वारा प्रांतीय अध्यक्ष का स्वागत किया गया! और बैठक का संचालन करते हुए जिला अध्यक्ष मंदीप कुमार टम्टा ने पार्टी की गतिविधियों के विषय में विस्तार से रिपोर्ट प्रस्तुत की और आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर विधानसभा क्षेत्र अल्मोड़ा के बूथ ब्लॉक कार्यकारी का विस्तार करते हुए हवालबाग अध्यक्ष राकेश कुमार को नियुक्त किया गया।

    बैठक में पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया डेमोक्रेटिक के प्रांतीय अध्यक्ष एडवोकेट डाॅ प्रमोद कुमार ने अपनी बात रखते हुए कहा कि पार्टी आगामी लोग सभा की पांचों सिटों में चुनाव लड़ेगी उन्होंने कहा कि जल्द ही पार्टी आपने लोक सभा प्रत्याशी घोषित करेगी! उन्होंने कहा कि जिन मुद्दों को लेकर प्रदेश सरकार ने आम जनता से वादा करके चुनाव जीता था वो मूल भूत मुद्दे रोजगार ,शिक्षा सड़क ,स्वस्थ्य जैसे अहम मुद्दों पर सरकार ने चुप्पी सादी है और अपने लोगों को पनपाने का काम कर रही है! आगमी लोग सभा चुनाव में जनता इसका भाजपा सरकार को करारा जवाब देगी उन्होंने कहा सालों से प्रदेश के विभिन्न विभागों में बैकलाॅग के पद खाली है सरकार को बैकलाॅग के पदों पर विशेष भर्ती अभियान चलाकर भरना चाहिए।

    उन्होंने कहा राज्य सरकार जिन विभागों में आउसोर्स से भर्ती कर रही है उन विभागों में आरक्षण की व्यवस्था करके पदों को भरा जाए! बैठक में अनिल आगरी, अजय कुमार, नकुल कुमार, संजय कुमार, तारी राम राकेश आर्या राजेन्द्र प्रसाद सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे!

    By swati tewari

    working in digital media since 5 year

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *