• Mon. Dec 1st, 2025

    चंपावत: खाई में गिरी कार, चार घायल

    Byswati tewari

    Feb 1, 2024

    चंपावत: जनपद के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर मुड़ियानी के पास कार के खाई में गिरने से कार सवार चार लोग घायल हो गए। घटना गुरुवार सुबह की है।
    एनएच संख्या 9 पर मुड़ियानी के पास कार संख्या यूके03 9357 अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। सूचना पर हिल पेट्रोल यूनिट के जीवन सौन, दुर्गानाथ और राजस्व विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच गई। घायलों को खाई निकाल कर 108 एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल भेजा गया।

    कोतवाल योगेश उपाध्याय ने बताया कि टनकपुर से चम्पावत की ओर आ रही कार संख्या यूके 03 9357 मुड़ियानी में अनियंत्रित हो गई।

    घायलों की पहचान टनकपुर इमली पड़ाव निवासी 58 वर्षीय मदन लाल पुत्र बद्री प्रसाद, 33 वर्षीय विनय कुमार पुत्र महेश राम, 18 वर्षीय अरनव कुमार पुत्र मनोज कुमार और नैनीताल जनपद के संजय नगर निवासी 45 वर्षीय गणेश राम पुत्र दलीप राम के रूम में हुई है। पीएमएस डा. पीएस खोलिया ने बताया कि घायलों की स्थिति खतरे से बाहर है। एसएसआई भुवन चंद्र ने बताया कि हादसे का कारण स्पष्ट नहीं हो सका। संभावना जताई जा रही है कि मोड़ काटते वक्त कार अनियंत्रित हो गई हो।

    By swati tewari

    working in digital media since 5 year

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *