राज्य के 5115 मिनी आंगनवाड़ी केंद्रों को पूर्ण केंद्रों में तब्दील का शासनादेश जारी, उत्तराखंड राज्य आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ ने जताया आभार
उत्तराखंड सरकार ने, महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास के अधीनस्थ राज्य के 5115 मिनी आंगनवाड़ी केंद्रों को पूर्ण केंद्रों में तब्दील करने का शासनादेश जारी कर दिया है।
उत्तराखंड राज्य आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती सुशीला खत्री ने बताया कि सरकार ने संगठन की एक महत्वपूर्ण मांग को पूरा कर दिया है मिनी आंगनवाड़ी केदो से मुख्य आंगनबाड़ी केदो में तब्दील होने से मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के मानदेय में 3300 की मानदेय बढ़ोतरी हुई है, खत्री ने बताया कि भारत सरकार की सहमति से जारी आदेश में आंगनबाड़ी केंद्रों के मापदंडों के अनुसार अब प्रदेश में 5115 आंगनबाड़ी सहायिकाओं की भर्ती का रास्ता भी साफ हो चुका है इस महत्वपूर्ण कार्य से प्रदेश की 5115 महिलाओं को रोजगार मिलेगा और इसका श्रेय प्रदेश की कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य को जाता है उनके प्रयासों से ही यह कार्य संपन्न हुआ है, संगठन माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार एवं बाल विकास कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य जी का हृदय से आभार व्यक्त करते हैं ,और साथ ही निवेदन करते हैं कि अन्य मांगों पर भी विचार किए जाए करने का अनुरोध किया है।