• Fri. Nov 22nd, 2024

    वेब फ़ास्ट न्यूज़

    पल- पल की खबर, पल भर में . . .

    आचार संहिता के उल्लंघन पर रोडवेज और दुग्ध संघ को नोटिस

    Byswati tewari

    Mar 22, 2024

    हल्द्वानी: आचार संहिता का पालन कराने के लिए जिला निर्वाचन टीम लगातार सख्ती बरत रही है। आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर दो नोटिस जारी किए गए हैं, इसके अलावा चोरगलिया चेक पोस्ट से ₹1 लाख की नकद राशि बरामद की गई है, सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक सहारनपुर डिपो उत्तर प्रदेश रोडवेज को आचार संहिता के उल्लंघन का नोटिस जारी किया गया है ,दूसरा नोटिस प्रबंधक नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड को जारी किया गया है।

    युवा कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष हेमन्त साहू ने शिकायत के 24 घंटे के भीतर उत्तर प्रदेश परिवहन की सभी बसों से सीएम और पीएम की तस्वीरें न हटाए जाने पर गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए चुनाव अधिकारियों को उन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की बात कही है। साहू ने कहा कि आज तिकोनिया चौराहे के पास बस नंबर up 21AN 22009 पर भी पीएम और सीएम की फोटो लगाकर प्रचार किया जा रहा है, जिससे चुनाव आयोग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं।

    वर्तमान में लोकसभा सामान्य निर्वाचन के दृष्टिगत आदर्श आचार संहिता प्रभावी है, परन्तु सोशल नेटवर्किंग साईट “फेसबुक” पर दुग्ध संघ, नैनीताल उत्तराखंड के नाम से संचालित पेज पर राजनैतिक सामग्री/फोटोग्राफ प्रसारित किये जा रहे हैं, जो कि प्रथम दृष्टया यह आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है। यह प्रतीत होता है। 

    All type of Computer Works and All Types of govt application etc work

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *