• Tue. Dec 2nd, 2025

    शराब पीकर होली में हुड़दंग मचा रहे तीन लोगों को धौलछीना पुलिस ने किया गिरफ्तार

    दिनांक-24.03.2024 को थाना धौलछीना में सूचना प्राप्त हुई की बखरियाटाना में 03 लोग शराब पीकर शोर-शराबा कर उत्पात/मार-पीट कर रहे हैं।

    सूचना पर धौलछीना पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची, तो 03 लोग शराब पीकर मार-पीट में उतारू होकर शोर-शराबा, हंगामा कर रहे थे, जिन्हें काफी समझाने का प्रयास किया गया, परन्तु वह पुलिस कर्मियों के समझाने पर भी नही मान रहे थे।
    शान्ति व्यवस्था व किसी प्रकार की अप्रिय घटना के दृष्टिगत तीनों व्यक्तियों को धारा 151 सीआरपीसी के तहत गिरफ्तार कर आवश्यक कार्यवाही अमल में लायी गयी।

    गिरफ्तार व्यक्तियों का विवरण-
    1.अर्जुन लाल निवासी- बखरियाटाना थाना धौलछीना
    2.जीवन लाल निवासी-उपरोक्त
    3.सुनील कुमार निवासी-उपरोक्त

    By swati tewari

    working in digital media since 5 year

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *