अल्मोड़ा: धारानौला के प्रशांत dream 11 से बने करोड़पति
एक प्रसिद्ध गाना है देने वाला जब भी देता देता छप्पर फाड़ के… ऐसा ही कुछ अल्मोड़ा के धारानौला निवासी प्रशांत बोरा के साथ हुआ है। प्रशांत बोरा ने बीते रविवार के दिन मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के मैच में अपनी टीम dream11 में बनाई थी। उनकी टीम को dream-11 में आठवीं रैंक मिली अपनी टीम की 8 वीं रैंक देख एक बार के लिए प्रशांत बोरा को भी यकीन नहीं हुआ। अब प्रशांत को और परिवार को बधाइयां मिल रही है।
लेकिन यह सफलता बहुत आसानी से नहीं मिली, साल 2017 से वह dream11 में टीम बना रहे थे। उन्होंने बताया वो कई बार ड्रीम टीम में आते-आते रह गए थे। पर उसके बावजूद भी उन्होंने गेम नहीं छोड़ा। गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के मैच में उनकी किस्मत चमकी और वह अब करोड़पति बन चुके हैं। प्रशांत ने आगे बताया कि उन्हें काफी अच्छा लग रहा है और उनका मानना है कि वह इन रूपए से जितना संभव होगा गरीब लोगों की मदद करेंगे और अच्छे कार्यों मे प्रयोग करेंगे।
