मौसम अपडेट: मौसम के बदलेंगे मिजाज, प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश के आसार
प्रदेश में इन दिनों पड़ने वाली चटक धूप से गर्मी में इजाफा हो रहा है। 27 मार्च से मौसम का मिजाज बदलने की संभावना है। पश्चिमी विक्षोभ एक बार फिर प्रदेश में सक्रिय होता दिख रहा है। इस कारण बुधवार से प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश के आसार जताए जा रहे हैं। उच्च हिमालयी जोन में बर्फबारी का अनुमान जताया गया है। इससे मैदानी इलाके के मौसम में बदलाव की संभावना है। बढ़ती गर्मी पर कुछ लगाम लगेगी।27 मार्च को उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ में कहीं-कहीं पर हल्की से हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना है। वही अल्मोड़ा जिले में दिन भर धूप छांव (बादल) का खेल रहेगा।
वहीं 28 मार्च को उधम सिंह नगर और हरिद्वार जनपदों को छोड़कर सभी जनपदों में बारिश की संभावना है। जबकि 29 मार्च को पूरे प्रदेश में बारिश हो सकती है।
मौसम विभाग ने प्रदेश में अधिकतर जगहों पर 29 और 30 मार्च को बिजली और ओलावृष्टि को लेकर चेतावनी जारी की है। वहीं बिजली गिरने से जान माल की हानि हो सकती है ऐसे में विभाग ने लोगों को सावधानी बरतने की हिदायत दी है।
