• Mon. Dec 1st, 2025

    जेईई एडवांस्ड 2024 के एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड

    17 मई 2024 को, भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) मद्रास ने जेईई एडवांस्ड 2024 के एडमिट कार्ड जारी कर दिए। जिन्होंने संयुक्त प्रवेश परीक्षा एडवांस्ड (JEE) के लिए पंजीकरण किया है, वे अब अपने एडमिट कार्ड आधिकारिक जेईई एडवांस्ड वेबसाइट, jeeadv.ac.in से डाउनलोड कर सकते हैं। अधिकारियों ने एडमिट कार्ड के लिए लिंक को सक्रिय कर दिया है।

    आधिकारिक वेबसाइट पर एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक 26 मई 2024 को दोपहर 2:30 बजे तक उपलब्ध रहेगा, जो परीक्षा का दिन भी है। उम्मीदवारों को अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए चरणों का पालन करने की सलाह दी गयी है।

    जेईई एडवांस्ड 2024 एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें:

    1. आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं:

    – आईआईटी जेईई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं: [[jeeadv.ac.in](https://jeeadv.ac.in)।

    2. एडमिट कार्ड लिंक पर नेविगेट करें:

    – होमपेज पर “JEE Advanced 2024 Admit Card” लिंक पर क्लिक करें।

    3. लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें:

    – अगले पेज पर, आवश्यक लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें।

    4. सबमिट करें और एडमिट कार्ड देखें:

    – “Submit” बटन पर क्लिक करें। सबमिट करने के बाद, उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड देख सकते हैं।

    5. डाउनलोड और प्रिंट करें:

    – एडमिट कार्ड को सेव करने के लिए “Download” बटन पर क्लिक करें। परीक्षा के दिन प्रस्तुत करने के लिए एडमिट कार्ड की एक प्रति प्रिंट अवश्य करें।

    उम्मीदवारों को सलाह दी गयी है कि वे एडमिट कार्ड पर सभी विवरणों की सही-सही जांच करें और किसी भी गलती के मामले में तुरंत अधिकारियों से संपर्क करें। परीक्षा केंद्र में प्रवेश के लिए एडमिट कार्ड लाना अनिवार्य है, बिना एडमिट कार्ड के प्रवेश की अनुमति नहीं होगी।

    एडमिट कार्ड के आने के साथ ही जल्दी ही एग्जाम होने की उम्मीद से बच्चों पर अक्सर एग्जाम प्रेशर बनने लगता हैI अगर ये प्रेशर बढ़ जाता है तो इसका सीधा असर बच्चों की परफॉरमेंस पर जाता हैI इसलिए जरुरी है कि बच्चें एग्जाम को डर से नहीं बल्कि एक नार्मल रूटीन की तरह लेंI हाँ इस बीच माता पिता भी इस बात का ध्यान रखें कि वें लोग बच्चों को एग्जाम में अच्छा परफॉर्म करने या किसी और तरह का दबाव ना बनाएं बल्कि उनके लिए सकारात्मक वातावरण और भोजन देंI आयुर्वेद में ऐसे कई खाद्य पदार्थ और हर्ब्स हैं जिन से बच्चों में याद करने की शक्ति बढ़ती है और दिमाग भी एक्टिव रहता हैI इसका सबसे अच्छा उदाहरण है च्यवनप्राश, जिसे 40 से भी ज्यादा गुणकारी जड़ीबूटियों से तैयार किया जाता हैI पुराने समय में भी दादी- नानियाँ घरों में ही च्यवनप्राश बनाया करती थी पर अगर आप ऐसा नहीं कर पा रहे हैं तो डाबर जैसी भरोसेमंद ब्रांड का च्यवनप्राश अपने बच्चों को खाने के लिए दे सकते हैI डाबर च्यवनप्राश पर हुई रिसर्च में भी ये बात सामने आई है रोजाना च्यवनप्राश खाने वाले बच्चें स्ट्रेस से दूर रहते हैं और उनकी यादशक्ति बढ़ती हैI

    साथ ही आप इस बात का भी ध्यान रखें कि बच्चा पूरे दिन कोर्स बुक ही ना पढ़ेI बीच बीच में दिमाग रिफ्रेश करने के लिए उन्हें ऐसी किताबें पढने के लिए दें जिनसे उनका ध्यान बैलेंस हो और मोटिवेशन भी मिलेI इसके लिए आप चाहें तो Ashwatha Tree Publication की किताबें अपने बच्चों के लिए ला सकते हैं क्यूंकि ये किताबें खासतौर से बच्चों को ध्यान में रख कर ही बनायी गयी हैंI जो कि वेदों और पुराणों के समग्र ज्ञान को दिखाती हैंI इस तरह से आप अपने बच्चों के दिमाग को एग्जाम के प्रेशर से दूर कर उन्हें बेहतर ढंग से तैयार कर पाएंगेI

    By swati tewari

    working in digital media since 5 year

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *