1 जून से खुलेगा 500 Flowers की Variety वाला ‘Valley of Flowers Trek’
भारत में कई तरह के ट्रेक हैं जहां लोग जाना पसंद करते हैं और अब इस भरी गर्मी से अगर दो पल का सुकून चाहिए तो इंसान पहाड़ों की तरफ देखता है। 500 तरह के फूलों वाली फूलों की घाटी का ट्रेक एक जून से खुलने वाला है। अब इसमें खास क्या है? दुनियाभर की लगभग 500 प्रजातियों वाली इस घाटी में अलग-अलग रंग और खुशबू वाले फूल आपको मिलेंगे। इसके अलावा कई हिमालयी वनस्पतियाँ भी आप देख सकेंगे। साथ ही टिपरा ग्लेशियर, रताबन चोटी, नीलगिरी और गौरी पर्वत के नजारे भी इस ट्रेक में दिखेंगे। इस इको ट्रेक की फीस सिर्फ 200 रुपये है। इस पर आप सभी से एक निवेदन भी है कि अगर आप इस ट्रेक पर जा रहे हैं या कहीं भी घूमने जा रहे हैं वहां की साफ-सफाई का ध्यान जरूर रखें।
