• Mon. Dec 1st, 2025

    आओ हम सब योग करें अभियान का SSJ यूनिवर्सिटी में उद्घाटन

    योग विज्ञान विभाग, सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय, अल्मोड़ा द्वारा दशम अंतराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आयोजित आओ हम सब योग करें अभियान का उद्घाटन विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ0डी0 एस0 बिष्ट, संकायाध्यक्ष एवं पूर्व कुलपति प्रो जगत सिंह बिष्ट, पर्यावरणविद प्रो0 जे0एस0 रावत, अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो0 शेखर जोशी,पुरातत्व विभाग के डा सी पी फुलोरिया सहित इस अभियान के संयोजक, स्वामी विवेकानंद शोध एवं अध्ययन केंद्र के निदेशक व योग विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ नवीन चंद्र भट्ट ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

    आयुष मंत्रालय द्वारा जारी सामान्य योग अभ्यासक्रम का अभ्यास कराया

    इस अवसर पर विश्वविद्यालय के योग प्रशिक्षक गिरीश अधिकारी एवं योग प्रशिक्षु बबिता कांडपाल एवं दीपा जोशी ने समस्त अतिथियों को आयुष मंत्रालय द्वारा जारी सामान्य योग अभ्यासक्रम का अभ्यास कराया जिसके अंतर्गत प्रार्थना, सूक्ष्म क्रियाएँ, आसन,प्राणायाम, मुद्रा, ध्यान, एवं शांति पाठ का अभ्यास किया गया, कार्यक्रम का संचालन रजनीश जोशी ने डॉ नवीन चन्द्र भट्ट ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

    निःशुल्क योग शिविरों का आयोजन किया जाएगा

    योग विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष एवं आओ हम सब योग करें अभियान के संयोजक डॉ नवीन चन्द्र भट्ट ने कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए कहा कि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो सतपाल बिष्ट के नेतृत्व में योग विज्ञान विभाग 21 मई से 21 जून तक आओ हम सब योग करें अभियान के अंर्तगत अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, बागेश्वर एवं चंपावत जनपद के साथ ही राज्य एवं देश के विभिन्न स्थानों में निःशुल्क योग शिविरों का आयोजन किया जाएगा जिसमें योग विज्ञान विभाग के लगभग 400 से अधिक प्रशिक्षु प्रतिदिन 400 से अधिक एवं माह नें लगभग 12000 शिविरों के माध्यम से योग सिखायेंगे तथा लगभग 12 लाख लोगों को इस अभियान से जोड़ा जाएगा।

    सभी प्रतिभागियों को दिए जाएंगे इससे सम्बंधित प्रमाण पत्र

    इसके साथ ही सम्पूर्ण भारतवर्ष के विश्वविद्यालयों एवं शैक्षणिक संस्थानों के प्रशिक्षु भी योग विज्ञान विभाग, सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के इस अभियान से योग-स्वयंसेवक के रूप में जुड़कर योग सिखायेंगे जिसकी मॉनिटरिंग योग विज्ञान विभाग के शिक्षक करेंगे।सभी प्रतिभागियों को इससे सम्बंधित प्रमाण पत्र भी दिए जाएंगे ।उन्होंने कहा कि पिथौरागढ़,चम्पावत एवं बागेश्वर में योग शिविरों के सफल संचालन हेतु परिसरों के नोडल अधिकारियों को समन्वयक नियुक्त किए गया है।

    आपाधापी के इस युग में योग जीवन शक्ति

    उद्घाटन समारोह में कुलसचिव प्रो0 डी0 एस0 बिष्ट ने अपने संबोधन में कहा कि आपाधापी के इस युग में योग जीवन शक्ति है। यह हमारे आहार- विहार, आचार-विचार, एवं जीवनचर्या को सकारात्मक रुप से प्रभावित करता है।
    आओ हम सब योग करें अभियान राष्ट्रीय अभियान के रूप में शुरू किया गया है। इस अभियान से योग स्वयंसेवक के रूप में जुड़ कर देश भर के विश्वविद्यालयों  एवं शैक्षणिक संस्थानों के योग के विद्यार्थी जनमानस को योग के विषय में जागरूक करेंगे।  उन्होंने योग विज्ञान विभाग की सराहना करते हुए कहा कि योग विज्ञान विभाग द्वारा समय-समय पर विभिन्न समाजोपयोगी गतिविधियों का आयोजन किया जाता है जिसका लाभ सीधा समाज तक पहुंचता है। इसके लिए योग विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ नवीन भट्ट एवं उनकी पूरी टीम    को बधाई देता हूँ तथा इस अभियान के सफल आयोजन हेतु शुभकामना देता हूँ।

    अपने पर्यावरण के साथ सामंजस्य स्थापित करना ही योग

    उन्होंने इस अभियान के सफल आयोजन हेतु हर प्रकार के सहयोग का आश्वासन दिया। इस अवसर पर पूर्व कुलपति एवं संकायाध्यक्ष प्रो0 जे0 एस0 बिष्ट ने सम्बोधित करते हुए कहा कि योग द्वारा शारीरिक, मानसिक एवं संवेगात्मक स्वास्थ्य की प्राप्ति होती है। पर्यावरणविद प्रो0 जे0एस0 रावत ने कहा कि योग मनुष्य का पर्यावरण के साथ समन्वय है। अपने पर्यावरण के साथ सामंजस्य स्थापित करना ही योग है। अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो0 शेखर जोशी ने कहा कि योग के नित्य अभ्यास के द्वारा हम अपने जीवन में खुशहाली ला सकते हैं।

    इस अवसर पर उपस्थित जन

    इस अवसर पर योग विभाग के शिक्षक लल्लन कुमार, विद्या, रजनीश जोशी, हेमलता अवस्थी सहित मनीष सिंह, बिना पाण्डे, रोहित कुमार, कविता खनी, कोमल कांडपाल, भावना अधिकारी, कनिष्का भण्डारी, गीतांसी तिवाड़ी, जानकी ऐरी, हिमाँशी बिष्ट, गंगा नेगी, संगीता खनी, हर्षिता नेगी, प्राशु भैसोड़ा, अजय सिराड़ी, संतोष सिंह, ललित सिंह खोलिया, अंकित, प्रमोद सिंह, गोवर्धन कोहली, बेबी शुक्ला, पायल बिष्ट, हिमानी पाण्डे, चंदा नेगी, सोभा, साक्षी भारद्वाज, नीतू, भावना उपाध्याय, साक्षी, कीर्तिका चौहान, अमीषा, महक वर्मा, याशिका जोशी, पूजा बिष्ट, नेहा भंडारी, काजल गोस्वामी, हिमानी चौहान, बेबी कौर, कीर्तिका सहित योग विभाग के प्रशिक्षु, एनसीसी कैडेट्स एवं समस्त छात्रावासों के विद्यार्थी उपस्थित रहे।Edit

    By swati tewari

    working in digital media since 5 year

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *