• Mon. Dec 1st, 2025

    अल्मोड़ा: मतगणना के दौरान अल्मोड़ा नगर में रहेगा नया यातायात प्लान

    Loksabha election 2024 लोकसभा चुनाव 2024 की मतगणना के दौरान अल्मोड़ा नगर में वाहनों के निर्बाध एवं सुव्यवस्थित आवागमन के लिये अल्मोड़ा पुलिस द्वारा ट्रैफिक/डायवर्जन प्लान तैयार किया गया है।
    यह रुट डायवर्जन प्लान दिनांक 04/06/2024 को समय प्रातः 05.00 बजे से मतगणना समाप्ति तक लागू रहेगा।

    अल्मोड़ा नगर व चितई मार्ग पर यातायात व्यवस्था/डायवर्जन प्लान का विवरण निम्नवत् है-

    1.पिथौरागढ़ की ओर से हल्द्वानी को जाने वाले समस्त वाहन सुवाखान बैरियर, थाना दन्या से लमगड़ा होते हुए हल्द्वानी को जायेंगे।
    2.पिथौरागढ़ एवं शेराघाट की ओर से अल्मोड़ा आने वाले समस्त वाहन धौलछीना-गोल्ज्यू गैराड़ – कपड़खान होते हुए अल्मोड़ा आयेंगे।
    3.अल्मोडा की ओर से पिथौरागढ़ एवं शेराघाट जाने वाले समस्त वाहन कपड़खान-गोल्ज्यू गैराड़-धौलछीना होते हुए जायेंगे।
    4.हल्द्वानी की ओर से पिथौरागढ़ एवं शेराघाट जाने वाले समस्त वाहन बेस तिराहा-पाण्डेखोला-लक्ष्मेश्वर-कपड़खान-गोल्ज्यू गैराड़ धौलाछीना होते हुए जायेंगे।
    5.रानीखेत, सोमेश्वर की ओर से पिथौरागढ़ एवं शेराघाट जाने वाले समस्त वाहन पाण्डेखोला तिराहा-लक्ष्मेश्वर-कपडखान-गोल्ज्यू गैराड़-छौलछीना होते हुए जायेंगे।

    अपील-

    जनता से अनुरोध हैं कि निर्बाध यातायात  हेतु तैयार किये गये ट्रैफिक प्लान का पालन कर यातायात व्यवस्था को सुव्यवस्थित बनाये रखने में अल्मोड़ा पुलिस का सहयोग करें।

     vote count, Loksabha election, 4th june
    
    

    By swati tewari

    working in digital media since 5 year

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *