• Tue. Dec 2nd, 2025

    Reasi bus terror attack: बस पर आतंकी हमले के बाद तलाशी अभियान जारी

    रियासी जिले में रविवार शाम को हुए बस पर आतंकी हमले के बाद सुरक्षाबलों ने सोमवार को तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। सुरक्षाबलों ने आने-जाने वाले सभी रास्तों को बंद कर दिया है। इसमें ड्रोन और खोजी कुत्तों की मदद भी ली जा रही है।

    आतंकी हमले में घायलों की पहचान संतोष कुमार (34) उतर प्रदेश, गीता देवी (35) उतर प्रदेश, लक्ष्मी देवी (30) मथुरा, मीरा देवी (30) मथुरा, आदित्य प्रसाद (28) नोएडा, सेवा (6) उतर प्रदेश, आयुष गुप्ता (20) गोरखपुर, राजेश कुमार (45) गोंडा, राघव (3) गोंडा, दीपक कुमार (37) गोंडा, नेहा मिश्रा (31) बनारस, विकास (32) बरनपुर, पवन कुमार (32) मेरठ, सोनी देवी (35) उतर प्रदेश, प्रीति गुप्ता (55) गोरखपुर, नीलम गुप्ता (35) गोंडा, डेजी प्रसाद (39) गोंडा, शिवानी (26) गोंडा, बिट्टन गुप्ता (35) गोंडा, शारदा देवी (30) बलरामपुर, रिक्षमा देवी (29) गोरखपुर , रंजीत वर्मा (36) बलरामपुर, पवन सिंह (31) सरपुर, काजल वर्मा (15) सरपुर, उषा देवी (62) बलरामपुर, मैना देवी (20) बलरामपुर, अजय गुप्ता (38) संत कबीर नगर, रूबी, राघा देवी (27) दिल्ली, सुमित गुप्ता (45) गोंडा, भवानी (35) दिल्ली, पवन कुमार (35) दिल्ली, गणेश कुमार, बेबी (2.5) दिल्ली के रूप में की गई है।

    गौरतलब है कि कि यात्रियों से भरी बस (जेके 02 एई 3485) उत्तर प्रदेश के तीर्थयात्रियों को लेकर शिवखोड़ी से कटड़ा लौट रही थी। बस में 45 यात्री सवार थे। पौनी और शिवखोड़ी के बीच कंडा त्रयाठ इलाके में चंडी मोड़ के पास पहले से घात लगाए आतंकियों ने बस के आगे आकर गोलीबारी की। अचानक हुई गोलीबारी से चालक ने संतुलन खो दिया और बस लगभग 200 फीट गहरी खाई में जा गिरी। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों और प्रशासनिक टीम ने मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य शुरू किया। इस हमले में दस लोगों की मौत हो गई जबकि 33 अन्य लोग घायल हुए है। घायलों को गहरी खाई से निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया। एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि सेना की तरह के कपड़े पहने एक आतंकी ने अचानक बस के आगे आकर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। चालक ने गोली लगते ही संतुलन खो दिया और बस खाई में गिर गई। चारों ओर चीख पुकार मच गई। कुछ घायलों को निकालकर अस्पताल में पहुंचाया गया।

    By swati tewari

    working in digital media since 5 year

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *