• Mon. Dec 1st, 2025

    Neet के बाद Net परीक्षा में भी गड़बड़, एग्जाम कैंसिल

    यूजीसी नेट एग्जाम कैंसिल कर दिया गया है। शिक्षा मंत्रालय की ओर ये जानकारी दी गई है। एजुकेशन मिनिस्ट्री ने कहा कि 18 जून 2024 को हुई नेट की परीक्षा की पवित्रता के साथ समझौता हुआ है। भारतीय साइबर क्राइम कोऑर्डिनेशन सेंटर (14C) द्वारा दिए गए इनपुट के तहत ये फैसला लिया गया है। नीट की तरह ही UGC NET Exam का आयोजन भी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी कराती है।पहले ही नीट एग्जाम स्कैम मामले से जूझ रही एनटीए के लिए ये एक बड़ा झटका है। Education Ministry ने बुधवार, 19 जून को ट्वीट करके बताया कि ‘गृह मंत्रालय मंत्रालय के अधीन आने वाले Indian Cyber Crime Coordination Centre द्वारा मिली शुरुआती जानकारी के मद्देनजर 18 जून को हुई यूजीसी नेट 2024 की परीक्षा रद्द की जा रही है। अब ये परीक्षा फिर से आयोजित की जाएगी। यूजीसी नेट एग्जाम की नई डेट से संबंधित जानकारी अलग से ugcnet.nta.nic.in पर जारी की जाएगीमंत्रालय ने कहा है कि ‘यूजीसी नेट परीक्षा में गड़बड़ी की जांच का जिम्मा CBI को सौंपा जा रहा है। सरकार परीक्षाओं की पवित्रता बरकरार रखने और छात्रों के हित की सुरक्षा करने के लिए प्रतिबद्ध है। जो भी व्यक्ति या संस्था नेट परीक्षा में धांधली मामले में जिम्मेदार पाई जाएगी, उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।’
    इस बार यह परीक्षा पेन पेपर मोड यानी ऑफलाइन करवाई गयी थी।

    ‘नीट परीक्षा पे चर्चा कब करेंगे’- कांग्रेस

    यूजीसी-नेट रद्द करने के तुरंत बाद कांग्रेस ने बुधवार को मोदी सरकार को ‘पेपर लीक सरकार’ करार दिया और पूछा कि क्या शिक्षा मंत्री अब जिम्मेदारी लेंगे? कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट में कथित अनियमितताओं को लेकर भी सरकार पर हमला बोला और पूछा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ”नीट परीक्षा पे चर्चा” कब करेंगे?

    कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने शिक्षा मंत्रालय द्वारा यूजीसी-नेट रद्द करने के आदेश के बाद सरकार की आलोचना की और जवाबदेही तय करने की मांग की। एक्स पर जारी एक पोस्ट में खरगे ने कहा,”नरेन्द्र मोदी जी, आप परीक्षाओं पर खूब चर्चा करते हैं, लेकिन नीट परीक्षा पे चर्चा कब करेंगे? यूजीसी-नेट परीक्षा रद्द होना लाखों छात्रों के जुनून की जीत है।”

    By swati tewari

    working in digital media since 5 year

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *