• Mon. Dec 1st, 2025

    लावारिसों के वारिस बने समाजसेवी, किया 73 लाशों का दाह संस्कार

    आज गुरुवार को समाजसेवी हेमंत गोनिया,
    अमित रस्तोगी बागेश्वर, हरीश जोशी रामनगर के सहयोग से चित्र शीला घाट रानी बाग में नगर निगम हल्द्वानी के इलेक्ट्रिक विद्युत शव दाह ग्रह हल्द्वानी में समस्त दाह संस्कार के समान के साथ एक पुरुष लावारिस का दाह संस्कार किया गया।

    लावारिस पुरुष की आत्मा ना भटके दाह संस्कार का समस्त सामान देकर इलेक्ट्रिक मशीन में दाह संस्कार कराया समाजसेवियों ने 6 माह में अब तक 73 लावारिस लाशों का दाह संस्कार किया। इससे पूर्व भी अनगिनत लावारिस शवों का दाह संस्कार कर चुके हैं।

    उन्होंने कहा समाज का हर वर्ग मदद व सहयोग कर सकता हैं हमें तो पैसा नहीं दाह संस्कार का सामान चाहिए व लकड़ी चाहिए एंबुलेंस चाहिए और आप लोग पुण्य के भागीदार बने समाज हित पर यही सच्ची मानवता है। 98972 13226 पर संपर्क करें।

    अज्ञात पुरुष उम्र 35 साल लावारिस को 3 दिन के लिए राजकीय मेडिकल कॉलेज सुशीला तिवारी के मोर्चरी हाउस पर रखा गया था उसके परिजन नहीं मिलने पर आज इसका पंचनामा भरकर दाह संस्कार कराया गया है।

    समाजसेवियों ने दाह संस्कार पर किया लाखों रुपए खर्च

    समाजसेवी हेमंत गोनिया अमित रस्तोगी हरिश्चंद्र जोशी मोहन शर्मा मयंक शर्मा वंश गोनिया मनोज जोशी पूर्व सिटी मजिस्ट्रेट रिचा सिंह जी हल्द्वानी इंजीनियर दिनेश सिंह संजय जयसवाल द्वारा लोगों का इलेक्ट्रिक विद्युत शव दाह ग्रह रानी बाग हल्द्वानी नैनीताल में दाह संस्कार कराया जिसमें एंबुलेंस का किराया संस्कार का समस्त सामान 3 लाख लाख 67 हजार खर्च किए गए और हल्द्वानी इलेक्ट्रिक विद्युत मशीन में अब तक 167 दाह संस्कार किए गए हैं। यह कार्य बिना किसी एनजीओ व सरकारी मदद के किया जा रहा है। यह सब समाजसेवी हेमंत गोनिया व उनके सहयोगी आपस में मिलकर करते हैं पूर्व से लेकर अब तक अनगिनत दाह संस्कार करवा चुके हैं

    By swati tewari

    working in digital media since 5 year

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *