Almora: 2014 में की हत्या, अब पकड़ा गया, बताई साज़िश
थाना लमगड़ा में दिनांक 16.10.2014 को पंजीकृत एफआईआर- 12/14 धारा 302/201 आईपीसी में प्रकाश में आया अभियुक्त नागराज अपने साथ काम करने वाले दोस्त की हत्या कर करीब 10 साल के फरार चल रहा था। जिसकी गिरफ्तारी हेतु 20,000/- रु. इनाम भी घोषित किया गया था।
मुंबई से गिरफ्तार
जिस क्रम में एसटीएफ उत्तराखंड द्वारा मुकदमा उपरोक्त में वांछित/इनामी अभियुक्त तिलकराज उर्फ नागराज जो नाम और वेष बदलकर मुंबई के एक रेस्टोरेंट में काम कर रहा था। जिसे मुंबई से गिरफ्तार कर आज दिनांक 20.06.2024 को माननीय न्यायालय अल्मोड़ा में पेश कर जेल भेजा गया है।
हत्यारोपी के पकडे जाने पर पूछताछ मे बताया कि वर्ष 2014 में उसने और मृतक गुंलाब सिंह द्वारा थाना लमगढ़ा अल्मोड़ा क्षेत्र में लीसा को निकालने का कार्य किया जा रहा था। दोनो की अच्छी दोस्ती थी, आपस में खाना पीना साथ करते थे, दोनों अलग अलग झोपड़ी में रहते थे। एक रात को दोनो खा-पी रहे थे तो गुलाब सिंह ने किसी बात में उसे गन्दी गाली दे दी तो इस बात पर उसने गुलाब सिंह की गर्दन पर वहीं पड़ी सरिया से वार कर दिया जिससे उसकी मृत्यू हो गयी फिर उसके शव को पास के ही खेत में गड्डा खोदकर दबा दिया। शव को दबाने से पहले उसके चेहरे पर लीसा निकालने के लिये प्रयोग किये जाने वाले तेजाब से जला दिया था ताकि शव की पहचान न हो सके। फिर वहां से भागकर अपने गांव चला गया था। इसके बाद हत्यारोपीको गुलाब सिंह के शव पुलिस को बरामद होने और पुलिस में रिपोर्ट होने की जानकारी मिलने पर वह अपने गांव से भाग गया और मुम्बई चला गया वहां पिछले दस सालों में नाम व वेष बदल कर अलग अलग होटल और रेस्टो में काम कर रहा था।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम-
तिलकराज उर्फ नागराज पुत्र स्वर्गीय जेठूराम निवासी ग्राम पुनदल पोस्ट गवाली तहसील व थाना पघर जिला मंडी हिमाचल प्रदेश
