अल्मोड़ा – स्थानीय सांस्कृतिक केंद्र उदय शंकर नाट्य संगीत अकादमी फलसीमा अल्मोड़ा के मुख्य प्रेक्षागृह में महान नृत्य सम्राट उदय शंकर के जन्मदिवस के अवसर पर दीप प्रज्वलित करके उन्हें सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा की ओर से श्रद्धांजलि अर्पित की गई l तथा उनके चित्र में पुष्प अर्पित किए गए l इस अवसर पर उदय शंकर नाट्य संगीत अकादमी समाज से जुड़े रंगकर्मी युसूफ तिवारी ( डब्बू ) पूर्व सभासद नगरपालिका अल्मोड़ा क्षेत्रीय पुरातत्व अधिकारी चंद्र सिंह चौहान रंगकर्मी का मनमोहन चौधरी सहित एकेडमी के कर्मचारी रमेशचंद्र, हेमू नेगी , मदन सिंह बिष्ट ,सुंदरलाल ,विजय बिष्ट श्रीमती ममता मीणा सहित अन्य कर्मी उपस्थित रहे l ज्ञात रहे कि उदय शंकर नाट्य संगीत अकादमी की स्थापना सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा में उदय शंकर के 1938 से लेकर 1944 तक की सांस्कृतिक यात्रा की स्मृति में की गई है, उदय शंकर ने इस दौरान उदय शंकर इंडिया कल्चर सेंटर अल्मोड़ा की स्थापना की तथा स्थानीय पाताल देवी और धार की तुनी के बीच में कल्चर सेंटर की स्थापना की थी जिसमें देश विदेश से उस जमाने के नामी-गिरामी कलाकारों ने नृत्य एवं संस्कृत का प्रशिक्षण लिया प्राप्त किया था रंगकर्मी मनमोहन चौधरी ने दीप प्रज्वलन कार्यक्रम में उपस्थित समस्त रंगकर्मी अतिथियों का आभार व्यक्त किया है इस अवसर पर उदय शंकर फोटोग्राफी अकादमी अल्मोड़ा के छात्रों ने भी उदय शंकर को स्मरण करके श्रद्धांजलि व्यक्त की है l
