• Tue. Dec 2nd, 2025

    उटिया की सुनीता देवी को  सब्जी उत्पादन को मिला पालीहाउस

    अल्मोड़ा – परियोजना निदेशक चन्द्रा फर्त्याल ने बताया कि राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन से जुड़ने से पूर्व विकासखण्ड भैंसियाछाना के ग्राम पंचायत उटिया की सुनीता देवी सब्जी का उत्पादन का कार्य करती थी जो सिर्फ पारिवारिक उपभोग तक सीमित था, जिससे परिवार का भरण-पोषण करना बहुत बड़ी चुनौती था। वह आजीविका संर्वद्धन के लिए सब्जी उत्पादन का कार्य करना चाहती थी।

           उन्होंने बताया कि इनके द्वारा राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन योजना से जुड़ने के बाद विकासखण्ड से अन्य विभागों में चल रही योजनाओं के बारे में भी जानकारी प्राप्त हुई जिससे इनके आत्मविश्वास में वृद्धि हुई। वर्तमान में सुनीता देवी जय भारत कलस्टर की अध्यक्ष भी है। जिसके लिए इन्हें पंचायतीराज प्रशिक्षण संस्थान रूद्रपुर द्वारा प्रशिक्षण भी प्रदान किया गया है। जिसके तहत इन्हें उद्यान विभाग से पॉलीहाउस दिया गया। पॉलीहाउस लगाकर सुनिता देवी द्वारा पारिवारिक उपभोग के साथ-साथ सब्जी का नजदीकी बाजारों में विक्रय कर आमदनी सृजन किया जा रहा है। उद्यान विभाग से सुनीता देवी को उन्नत किस्म के बीज भी उपलब्ध कराये जा रहे है। पॉलीहाउस में सब्जी उत्पादन के लिए इनके द्वारा सीआईएफ एवं सीसीएल का उपयोग किया गया। उन्होंने बताया कि पॉलीहाउस में सब्जी उत्पादन से इनके द्वारा निकटतम बाजारों में सब्जी विक्रय कर प्रतिमाह 5000/- तक आय सृजन किया जा रहा है। इसके लिए इन्होंने राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन का आभार व्यक्त किया है।

    By D S Sijwali

    Work on Mass Media since 2002 ........

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *