बागेश्वर जिले में मानसून सीजन में लगातार हो रही बारिश के चलते जन जीवन पूरी तरह अस्त व्यस्त है इस बारिश के चलते छोटे छोटे नाले जहां उफान पर हैं।वहीं मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा जारी मौसम पूर्वानुमान के अनुसार 07 जुलाई 2024 को उत्तराखण्ड के कुमाऊं क्षेत्र के कुछ स्थानों पर कहीं-कहीं बहुत भारी से अत्यंत भारी वर्षा की संभावना व्यक्त की गयी है। वर्तमान मे जनपद अंतर्गत गतिमान बारिश के फलस्वरुप पुलिस विभाग के माध्यम से पी0ए0 सिस्टम के माध्यम से कपकोट ,बागेश्वर के आम जनमानस को अलर्ट किया जा रहा है l

- गुरना-जेठाई मोटर मार्ग किमी0 02, 03 में मलुवा आने के कारण अवरूद्ध। (ग्रामीण मार्ग)
2.बागेश्वर-गिरेछीना मोटर मार्ग किमी0 02, 03 में मलुवा आने के कारण अवरूद्ध । (राज्य मार्ग)
.
- बालीघाट-पन्द्रहपाली मोटर मार्ग में मलुवा आने के कारण अवरूद्ध (ग्रामीण मार्ग)
- काण्डा-सानिउडियार-रावतसेरा मोटर मार्ग किमी0 04 मोटर मार्ग में मलुवा आने के कारण अवरूद्ध (मुख्य जिला मार्ग)
- पोथिंग सोमाकुण्ड मोटर मार्ग कि०मी० 01 में मलुवा आने से अवरूद्ध है। (ग्रामीण मार्ग) 6. भानी-हरसिंग्यिाबगड़ किमी0 03 में मलुवा आने के कारण अवरूद्ध है। (ग्रामीण मार्ग)
7.
बालीघाट-दौफाड़-धरमघर मोटर मार्ग किमी0 46 में मलुवा आने के कारण अवरूद्ध है। (राज्य मार्ग)
8.
भैंरू-ओखलधार मोटर मार्ग कि०मी० 01-5 तक मलुवा आने से अवरूद्ध है। (ग्रामीण मार्ग)
9. खातीगाँव-देवतोली मोटर मार्ग कि०मी० 02, 03 में मलुवा आने से अवरूद्ध है। (ग्रामीण मार्ग)
- रावत सेरा-मानाकभाटा मोटर मार्ग कि०मी० 06, 06 में मलुवा आने से अवरूद्ध है। (ग्रामीण मार्ग ) 11. काण्डा पड़ाव-पंगचौड़ा मोटर मार्ग किमी0 01 में मलवा आने के कारण अवरूद्ध है। (ग्रामीण मार्ग)
- बागेश्वर-दफौट-नौगाँवमैचक हरूमन्दिर मोटर मार्ग किमी0 01 में मलुवा आने के कारण अवरूद्ध (ग्रामीण मार्ग)
- रिखाड़ी-बाछम पार्ट-3 मोटर मार्ग कि0मी0 35, 36 में मलुवा आने से अवरूद्ध है। (ग्रामीण मार्ग)
- रिखाडी-बाछम पार्ट-2 मोटर मार्ग कि०मी० 18, 19 में मलुवा आने से अवरूद्ध है। (ग्रामीण मार्ग)
- कपकोट पिण्डारी ग्लेशियर मोटर मार्ग कि०मी 18 से मिखिलाखलपटटा मोटर मार्ग में किमी 07,8,9,10 में दीवार/रोड क्षतिग्रस्त होने से अवरूद्ध है। (ग्रामीण मार्ग)
- मुनार से गासी मोटर मार्ग किमी0 01, 02,03,05,06 में दीवार / रोड क्षतिग्रस्त होने से अवरूद्ध है। (ग्रामीण मार्ग)
