• Tue. Dec 2nd, 2025

    राज्य आंदोलनकारियों ने सरकार पर लगाया उपेक्षा का आरोप

    बार-बार लटकाया जा रहा क्षैतिज आरक्षण विधेयक

    अल्मोड़ा 7 जुलाई आज यहां से 30किलोमीटर दूर मनिआगर नामक स्थान में राज्य आंदोलनकारियों ने सरकार पर द्वारा उनकी उपेक्षा का आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार बार बार मांग के बावजूद उनको जीवन यापन योग्य पैंशन नहीं दे रही है।

    उनके क्षैतिज आरक्षण के विधेयक को बार बार किसी न किसी बहाने लटकाया जा रहा है, राज्य बनने के 24वर्ष बाद भी चिन्हीकरण कार्य पूर्ण नहीं हो पाया है।आश्रितों की पेंशन की घोषणा को तीन वर्ष हो गये हैं किन्तु अभी तक पैंशन नहीं दी गयी है ।राज्य आंदोलनकारियों ने बैठक में उन्हें बीस हजार रूपये मासिक पैंशन लोकतंत्र सेनानियों की तर्ज पर दिये जाने की मांग की। बैठक में मनिआगर -नगरखान मोटर मार्ग में शीघ्र डामरीकरण किये जाने, दशों -बमनस्वाल मोटर मार्ग के दशों से बमनस्वाल तक चौड़ीकरण एवं डामरीकरण की मांग की, बैठक में मनिआगर -बान्ठौक मोटर मार्ग के डामरीकरण की गुणवत्ता की जांच की भी मांग की गयी, बैठक में मनिआगर ग्राम पंचायत में घर घर नल घर घर जल योजना का कार्य वर्षों बाद भी पूर्ण न होने पर आक्रोश ब्वक्त किया गया,डालाकोट,गिरचोला में भी घर घर नल घर घर जल योजना से पर्याप्त पानी लोगों को न मिलने की स्थिति को देखते हुए इस योजना के लिए स्वाल नदी से पंपिंग योजना बनाये जाने की मांग बैठक में की गयी ।बैठक में तय किया गया कि 7अगस्त को राज्य आंदोलनकारी गांधी पार्क अल्मोड़ा में उक्त मांगों के लिए धरना दैंगे तथा आगामी रणनीति तय करैंगे आज बैठक में ब्रह्मा नंद डालाकोटी, दौलत सिंह बगड्वाल, नवीन डालाकोटी, गोपाल बनौला, शंकर दत्त,बसंत जोशी, तारादत्त, बहादुर राम,दीवान सिंह कैलाश राम,कुंदन सिंह,लछम सिंह,सुंदर सिंह गोपाल गैड़ा बिसंभर पेटशाली सहित अनैक राज्य आंदोलनकारियों ने भागीदारी की।

    By swati tewari

    working in digital media since 5 year

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *