सीटू जिला कमेटी ने देशव्यापी मांग दिवस के मौके पर गांधी पार्क में दिया धरना
पुरानी पेंशन स्कीम बहाल करने सहित कई मांगे रखी
आज दिनांक 10 जुलाई 2024 सेंटर ऑफ इंडियन ट्रेड यूनियन (सीटू )जिला कमेटी अल्मोड़ा द्वारा देशव्यापी मांग दिवस के मौके पर गांधी पार्क में धरना दिया गया। धरने के दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि पिछले 10 वर्षों के भाजपा शासन के दौरान मजदूरों के निरंतर अभियान और संघर्ष ने आम चुनाव 2024 के प्रचार के दौरान जनता के अभियान के मुद्दों जैसे बेरोजगारी महंगाई कामकाजी स्थिति, पेंशन आदि को चर्चा में रखते हुए कुछ हद तक मदद की है ।हालांकि भाजपा ने नफरत भरी भाषणों में झूठ के माध्यम से जनता का ध्यान भड़काने और मतदाताओं का ध्रुवीकरण करने की कोशिश की, लेकिन भाजपा पूरी तरह सफल नहीं हो सकी इसके बावजूद भी भाजपा सरकार से नव उदारवादी ढांचे की नीति में बदलाव की कोई उम्मीद नहीं की जा सकती है ।यह सरकार श्रम संहिताओं को अधिसूचित कर, मजदूरों के ई , पी, एफ, बकाया भुगतान न करने वाले नियुक्ताओं के लिए दंड में भारी कमी करने (एन, एम, सी) नेशनल मोनेटाइजेशन पाइपलाइन को आगे बढ़ाने की घोषणा पहले ही कर चुकी है। अतः आज 10 जुलाई 2024 को देशभर में मांग दिवस के मौके पर निम्न मांगों को उठाया जा रहा है ।
- श्रम संहिताओं को समाप्त करो
- . एन, एम, पी (नेशनल मोनेटाइजेशन पाइपलाइन) को खत्म करो व निजीकरण के अन्य सभी रूपों को रोको
3: सभी मजदूरों का न्यूनतम वेतन 26000 प्रति माह से कम ना हो
4: ठेकेदार बदल जाने पर भी ठेका कर्मचारियों की नौकरी की सुरक्षा सुनिश्चित करो! स्थाई कर्मचारियों के समान कार्य करने वाले ठेका कर्मचारियों लिए सम्मान वेतन और हित लाभ सुनिश्चित करो
5: पुरानी पेंशन स्कीम बहाल करो
6:योजना कर्मियों आंगनवाड़ी वर्कर्स एंड हेल्पर आशा व भोजन माता को मजदूरों के रूप में मान्यता दो तथा न्यूनतम वेतन पेंशन व सामाजिक सुरक्षा लाभ सुनिश्चित करो
7: भोजन माता को स्कूलों से निकलना बंद करो उपरोक्त मांगों का एक ज्ञापन प्रधानमंत्री को जिलाधिकारी के माध्यम से भेजा गया!
धरने में निम्न लोगों ने प्रतिभा किया। विजयलक्ष्मी मीना जोशी ममता भट्ट भगवती आर्य गीता लाल देव की बिष्ट दीपा भंडारी गोविंद जी भट्ट विवाह बेस्ट दीपा भंडारी सोहन सिंह दिनेश तिवारी राजू हेमाधिकारी प्रेम जादूत कमला दिनेश श्याम तिवारी राजू योगेश कुमार आशा देवी शोभा जोशी सुनीता पांडे चंद्र कंवल उमा भारती हेमा गुरुरानी राधा नेगी कमला देवी हेमा देवी मोहिनी देवी युसूफ तिवारी आदि लोगों ने प्रतिभा किया
