• Tue. Dec 2nd, 2025

    हंसते हंसते… रुला कर चले गए दिनेश दा..


    अल्मोड़ा : सामाजिक सरोकारों से लड़ते -लड़ते रहना जिनके जीवन का उद्देश्य रहा, आज उस दिनेश पाण्डे का निधन हो गया । वह अल्मोड़ा छात्र संघ का अध्यक्ष भी रहे और जीवनभर बेहतर समाज बनाने की लड़ाई लड़ते रहे । 2017 में अल्मोड़ा विधानसभा चुनाव में भी उन्होंने भागीदारी की थी वह हृदय रोग से पीड़ित थे और पूर्व में अपने हार्ट का आपरेशन भी करा चुके थे । सामाजिक कार्यकर्ता दिनेश पाण्डे के निधन पर सामाजिक क्षेत्र से जुड़े लोगों ने गहरा दुख व्यक्त किया है। उपपा के पीसी तिवारी , आरपी जोशी, भारत की जनवादी नौजवान सभा के युसुफ तिवारी,अशोक पंत ने उनके निधन को जन आंदोलन के लिए धक्का बताते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी है।

    By D S Sijwali

    Work on Mass Media since 2002 ........

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *