• Tue. Dec 2nd, 2025

    सस्ता सोना दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले गैंग के दो गिरफ्तार

    नेपाल में सस्ता सोना दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले गैंग के 02 सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है 15 जुलाई को कैद सिंह पुत्र स्व0 श्री सन्त किशोर निवासी ग्राम गांधी गिधौर पोस्ट गौझरिया पटिया खटीमा जनपद उ0सि0नगर की तहरीरी सूचना के आधार पर थाना टनकपुर पुलिस द्वारा यह कार्रवाई की गई है जिस पर पुलिस ने विभिन्न धाराओं में . हरकेश मीना 2. सन्नी 3. छिन्दर कौर 4. परमजीत सिंह पर मामला दर्ज कर कार्रवाई की है इन लोगों ने सस्ता सोना दिलवाने के नाम पर धोखाधड़ी कर 3 लाख बीस हजार रुपये हड़प लिये व सन्नी नामक व्यक्ति द्वारा सोना दिखाकर वादी को साथ ले जाकर अन्य 02 साथियों के साथ ले जाकर वादी के साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी देने के सम्बन्ध में पंजीकृत कर विवेचना उ0नि0 श्री ओम प्रकाश के सुपुर्द की गई।
    टनकपुर से उक्त घटना के अनावरण हेतु पुलिस टीम गठित की गई उक्त पुलिस टीम द्वारा उक्त घटना के अनावरण हेतु अथक प्रयास करते हुए सर्विलांस की सहायता से उक्त घटना को अंजाम देने वाले गिरोह के 02 सदस्यों परमजीत सिंह उर्फ पम्मी पुत्र श्री विशन सिंह निवासी ग्राम बिन्दुखेड़ा थाना रुद्रपुर जनपद उधमसिंह नगर.तथा सोनू उर्फ सन्नी पुत्र कश्मीर सिंह निवासी ग्राम सरकड़ी थाना केलाखेड़ा जनपद उधमसिंह नगर को शारदा बैराज से पूर्व स्टोन क्रेशर तिराहा कूड़े के ढेर के पास से मुखबिर की सूचना पर वाहन आर्टिका कार संख्या यू0के0 06 बीसी 3466 के साथ गिरफ्तार किया गया। *उक्त अभियुक्तगण नेपाल जाने की फिराक में थे। उक्त दोनों गिरफ्तार अभियुक्तगण शातिर किस्म के अपराधी हैं ।

    जिनका आपराधिक इतिहास निम्नवत है-
    आपराधिक इतिहास परमजीत सिंह उर्फ पम्मी पुत्र विशन सिंह निवासी बिन्दुखेड़ा रुद्रपुर (उ0सि0नगर) चालानी थाना रुद्रपुर जनपद उ0सि0नगर

    1. मु0अ0सं0 272/1987 धारा328 भादवि
    2. मु0अ0सं0 724/ 1989 धारा 147/148/149/307 भादवि
    3. मु0अ0सं0 410/97 धारा 307 भादवि
    4. मु0अ0सं0 492/97धारा 25 आर्म्स अधि0
    5. मु0अ0सं0 414/97 धारा एनडीपीएस एक्ट
    6. मु0अ0सं0 516/97 धारा 60 आबकारी अधि0
    7. मु0अ0सं0 999/04 धारा 110 जी सीआरपीसी
    8. मु0अ0सं0 318/04 धारा 147,323,506 भादवि
    9. मु0अ0सं0 873/97 धारा ¾ गुण्डा अधि0
    10. मु0अ0सं0 524/18धारा 307,323,504 भादवि
    11. मु0अ0सं0 528/18 धारा 420,323,504,506,406 भादवि
    12. मु0अ0सं0 01/19 धारा 25 आर्म्स अधि0
    13. मु0अ0सं0 558/19धारा 420,406,323,504,506 भादवि
    14. मु0अ0सं0 645/18 धारा 420 भादवि
      अभियुक्त सोनू सिंह उर्फ सन्नी के विरुद्ध भी थाना केलाखेड़ा खटीमा नानकमत्ता में भी अभियोग पंजीकृत होने की जानकारी प्राप्त हुई है। जिसके सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी की जा रही है। अभियुक्तगणों को आज दिनांक 21.07.2024 को रिमाण्ड हेतु माननीय न्यायालय के समक्ष पेश करवाया जा रहा है

    By swati tewari

    working in digital media since 5 year

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *