• Tue. Dec 2nd, 2025

    Almora News: बंद पड़े एनजीओ में आग, लाखों का सामान जलकर खाक

    अल्मोड़ा/रानीखेत जेनोली में बंद पड़े एक एनजीओ NGO के भवन में शनिवार को एकाएक आग धधक गई। आग लगने की सूचना अग्निशमन विभाग को दी गई। टीम ने मौके पर पहुंचकर बमुश्किल आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक लाखों का सामान जलकर खाक हो चुका था। जेनोली स्थित एक भवन में पर्यावरण विशेषज्ञ प्रकाश जोशी एनजीओ संचालित करते हैं। शनिवार को एनजीओ बंद था। इस दौरान भवन में एकाएक आग धधक गई।

    भवन से धुआं उठता देख आसपास के लोगो ने इसकी सूचना अग्निशमन विभाग को दी। विभाग के लेख कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाने का काम शुरू कर दिया, लेकिन आग की लपटें इतनी भयावह थी कि टीम को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। कर्मियों ने पांच डिलीवरी होज से आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन काबू नहीं पाया जा सका। इसके बाद दूसरे फायर टैंडर को घटनास्थल बुलाया गया। तब जाकर आग पर काबू पाया जा सका। आग लगने से कार्यालय में रखे तीन कम्प्यूटर, दो लैपटॉप, नया फर्नीचर, कार्यालय के दस्तावेज सहित अन्य सामान जलकर खाक हो गया। प्रभारी अग्निशमन अधिकारी वंश नारायण यादव ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही टीम को रवाना कर दिया था। आग पर काबू पा लिया गया है। टीम में एलएफएम महिपाल सिंह, मोहन सिंह, चालक दयाधर ध्यानी, राजकुमार, एमफ अनुज शर्मा, देवेंद्र सिंह, भाष्कर चंद्र, रमेश चंद्र, जगदीश सिंह आदि शामिल रहें।

    By D S Sijwali

    Work on Mass Media since 2002 ........

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *