नगरपालिका क्षेत्र के अंर्तगत परिसीमन को लेकर कांग्रेस कार्यालय में हुई बैठक
मंगलवार को कांग्रेस पार्टी के कार्यालय मे जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह भोज की अध्यक्षता एवम गीता मेहरा महामंत्री कांग्रेस कमेटी के संचालन में एक महत्पूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में वर्तमान में नगरपालिका क्षेत्र के अंर्तगत परिसीमन को लेकर विस्तृत रूप से चर्चा हुई इसके साथ ही मेयर व पार्षदों का चुनाव को लेकर विशेष रणनीति बनाई गई और साथ कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह भोज ने कहा कि इस बार कांग्रेस पार्टी मेयर व पार्षदों को चुनाव पार्टी सिम्बल पर लड़ेगी, इस अवसर पर उपस्थित सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गहन मंथन कर कहा कि पार्टी जिसको भी टिकट देगी सभी कार्यकर्ता एकजुट होकर पार्टी प्रत्याशी को जिताने का काम करेंगे।
