घायल को बचाने गया खुद हुआ हादसे का शिकार
गुजरात में पोरबंदर तट के पास अरब सागर में भारतीय तटरक्षक बल (आईसीजी) के हेलीकॉप्टर को इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी, जिसके बाद से चालक दल के 3 सदस्य लापता हो गए। यह हेलीकॉप्टर यहां एक टैंकर से घायल सदस्य को बचाने के लिए तैनात किया गया था, लेकिन खुद ही हादसे का शिकार हो गया।
अब इसके 3 सदस्यों की तलाश चल रही है।
तटरक्षक बल ने कहा कि पोरबंदर से लगभग 45 किलोमीटर दूर मोटर टैंकर हरि लीला पर सवार ‘गंभीर रूप से घायल चालक दल’ को निकालने के लिए रात 11 बजे एक अल्ट्रा लाइट हेलीकॉप्टर को तैनात किया गया था। आईसीजी ने कहा कि चार चालक दल के सदस्यों वाले हेलीकॉप्टर को ‘मुश्किल इमरजेंसी लैंडिंग’ करनी पड़ी और ऑपरेशन के दौरान समुद्र में गिर गया।
तटरक्षक बल ने कहा, “एक चालक को बचा लिया गया है और बाकी तीन की तलाश जारी है। विमान का मलबा मिल गया है।’ इसने कहा कि बचाव प्रयासों के लिए चार जहाज और दो विमान तैनात किए गए हैं।
