सरस्वती शिशु मंदिर स्कुल में निशुल्क होम्योपैथी स्वास्थ्य शिविर आयोजित
आज दिनांक 18.09.2024 को निदेशक होम्योपैथी चिकित्सा सेवाएं देहरादून डॉ जे एल फिरमाल जी के आदेशानुसार एवं जिला होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी डॉ बीना बर्गली जी के निर्देशानुसार राजकीय होम्योपैथी चिकित्सालय जैंती अल्मोड़ा की प्रभारी डॉ कविता हर्ष और भेषजिक विवेकानंद कोहली व एम पी डब्लू खड़क सिंह द्वारा सरस्वती शिशु मंदिर स्कुल में आयुविद्मृ निशुल्क होम्योपैथी स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया। जिसमें सभी बच्चों को स्वास्थ्य संबंधी जानकारी व साफ सफाई और मौसम सम्बंधित जानकारी व योग संबंधी जानकारी दी गई तथा सभी बच्चों का निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कर निशुल्क होम्योपैथी दवाईयां वितरित की गई साथ ही बच्चों के स्वास्थ्य परीक्षण कार्ड व प्रमाण पत्र बनाए गए। विद्यालय को स्टेडी बैनर, आयुर्विद्म से सम्बंधित पंपलेट व औषधीय पौधे व एक पेन ड्राइव होम्योपैथी संबंधी दी गई । कुल 79 बच्चों का निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कर निशुल्क होम्योपैथी दवाईयां वितरित की गई। इस कार्य में विद्यालय के प्रधानाचार्य व अन्य स्टाफ द्वारा सहयोग दिया गया।
