• Tue. Dec 2nd, 2025

    लोक कलाकार महासंगठन का धरना दूसरे दिन भी रहा जारी

    कलाकारों ने अपनी मांगों को सरकार से मनवाने के लिए आज 2 घंटे के क्रमिक अनशन के बाद संस्कृति निदेशालय उत्तराखंड का पुतला दहन किया एवं उसके चारों ओर लोकगीत गाए कलाकारों की मांग है
    उपरोक्त विषय के संदर्भ में आपसे विनम्र सादर निवेदन करना है कि प्रदेश में पंजीकृत सांस्कृतिक लोक दलों की मुख्य समस्याऐं
    निम्नवत् हैं :-

    1. संस्कृति विभाग से पंजीकृत सांस्कृतिक लोक दलों के लम्बित बिलों का भुगतान

    नहीं किया जा रहा है।

    1. संस्कृति विभाग से सांस्कृतिक लोक दलों के कलाकारों / दलनायको का मानदेय बाल नहीं बढ़ाया जा रहा है।
    2. कोरोना काल से आर्थिक तंगी से परेशान सांस्कृतिक लोक दलों का सूचना निदेशालय से आडिशन करवाया जाय यदि ऐसा सम्भव नहीं है तो सांस्कृतिक
      1 दलों को पूर्व ग्रेड में सम्बद्ध किया जाय।
    3. सांस्कृतिक लोक दलों को जी.एस.टी. के दायरे से बाहर रखा जाय ।
      दिनांक 5.1.2023 को उक्त समस्याओं के निराकरण हेतु प्रदेश के समस्त पंजीकृत सांस्कृतिक दलों के लोक कलाकारों के द्वारा जनगीत ,झोडा नृत्य एवं अन्य गीतों के माध्यम से

    धरना-प्रदर्शन करा। सांस्कृतिक दलों की उपरोक्त समस्याओं का यथाशीघ्र निराकरण करे जिससे सांस्कृतिक दलों से जुड़े गरीब लोक कलाकार अपनी घर गृहस्थी सुचारू रूप से संचालित कर सके उतना प्रदर्शन में व्यापार मंडल के पूर्व महासचिव मनोज पवार जी ने पहुंचकर के कलाकारों को अपना समर्थन दिया नगर पालिका परिषद के सभासद राजेंद्र तिवारी जी ने भी अपना समर्थन लोक कलाकारों को दिया एवं गोल्डन वॉइस के संयोजक सूरज वाणी ने भी अपने गोल्डन वॉयस की ओर से कलाकारों को अपना समर्थन दिया ने भी अपनी पार्टी की ओर से कलाकारों को समर्थन दिया सोबान सिंह जीना विश्वविद्यालय की छात्र नेता दीक्षा सुयाल ने भी कलाकारों को अपना समर्थन दिया आज के धरना प्रदर्शन में वरिष्ठ रंगकर्मी दीवान कनवाल , गोकुल बिष्ट, चंदन बोरा, सुरेश लाल ,रमेश लाल, नारायण थापा जी के साथ-साथ रंगकर्मी प्रियंका चम्याल, मनीषा आर्या,अंबिका आर्या, महिमा आर्या, प्रकाश लाल , पंकज कुमार, जगदीश तिवारी, मानसी बोरा, पूजा बिष्ट, प्रियंका बिष्ट, पंकज बोरा, लकी पवार आदि रंगकर्मी मौजूद थे धरना प्रदर्शन में जिला अध्यक्ष लोक कलाकार महासंघ देवेंद्र भट्ट , उपाध्यक्ष संदीप नयाल, विनोद कुमार ,महिला उपाध्यक्ष शीला पंत, महासचिव दयानंद कठेत, उप सचिव इंदर गोस्वामी, मनोज चम्याल प्रदेश अध्यक्ष लोक कलाकार महासंघ गोपाल चम्याल एवं प्रदेश महिला उपाध्यक्ष ममता वाणी भट्ट धरना प्रदर्शन में उपस्थित रहे
    समस्त लोक कलाकारों का कहना है कि तृतीय दिवस मैं लोक कलाकारों के द्वारा नुक्कड़ नाटक गीतों के माध्यम से अपनी बात सरकार तक पहुंचाई जाएगी और सरकार नहीं चाहती है तो कल राज्य सरकार और सांस्कृतिक मंत्री का पुतला दहन किया जाएगा और 7 तारीख से बहुत से लोग कलाकार पूरे प्रदेश में आमरण अनशन करेंगे l

    By D S Sijwali

    Work on Mass Media since 2002 ........

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *