• Mon. Dec 1st, 2025

    ग्रीन वॉक कार्यक्रम के तहत युवाओं ने एकत्रित किया निष्प्रयोज्य कूड़ा, लोगों से की परिवेश को साफ रखने की अपील

    ग्लोबल एक्शन मंथ के तहत अमन संस्था और उत्तराखंड यूथनेटवर्क ने राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर कसारदेवी क्षेत्र के बल्टा में ग्रीन वॉक के तहत स्वच्छता अभियान चलाया। इस दौरान युवाओं ने बल्टा गांव के जंगल में बिखरे प्लास्टिक और अन्य निष्प्रोज्य कूड़े का एकत्रित किया तथा लोगों से अपने परिवेश को साफ रखने की अपील की। इस कार्यक्रम में नेहरू युवा केन्द्र अल्मोड़ा और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के वालियंटर्स ने भी मदद की।
    कार्यक्रम का उदघाटन जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडे ने किया। उन्होंने युवाओं की इस पहल की सराहना की और कहा कि वर्तमान में जिस तरह पर्यावरण और हमारे परिवेश पर प्लास्टिक औरअन्य निष्प्रोज्य कूड़ा दुष्प्रभाव डाल रहा है वह भविष्य में जीवन के लिए एक चुनौती बन जायेगा। उन्होंने कहा कि युवाओं ने यहां साफ सफाई की पहल के साथ ही पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया है जो सराहनीय है। जिलाधिकारी ने स्वयं भी कूड़ा एकत्रित किया तथा लोगों से अपील की कि जंगलों को साफ एवं प्रदूषण मुक्त रखना हम सभी की जिम्मेदारी है इसलिए जंगल में कूड़ा डालकर प्रकृति की आबोहवा को दूषित न करें। उद्घाटन सत्र को तहसीलदार ज्योति नपलच्याल ने भी संबोधित किया और इस प्रकार की सकारात्मक पहल के लिए युवाओं की सराहना की।
    अमन संस्था के प्रमुख रघु तिवारी ने ग्लोबल एक्शन मंथ के विषय में जानकारी देते हुए कहा कि युवाओं की यह पहल स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण और एकत्र कूड़े को कैसे निस्तारित किया जाय उसका संदेश देती है। उन्होंने कहा कि यहां एकत्र किया गया कूड़ा निस्तारण के लिए ले जाया जायेगा।
    एकत्र कूड़े को निस्तारित करने के लिए ले जाने के लिए जिला पंचायत अल्मोड़ा ने अपने कार्मिक और एक वाहन भेजा था।
    इस दौरान युवाओं द्वारा बल्टा के जंगल में करीब दो कुंतल से अधिक कूड़ा एकत्र किया। इसमें कांच की बोतले, पानी की खाली बोतले, केन सहित कई प्लास्टिक के रैपर और अन्य कूड़ा शामिल था। अमन, उत्तराखंड यूथ नेटवर्क, नेहरू युवा केन्द्र, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सहित युवा संगठनों के 42 लोगों ने प्रतिभाग किया।

    जिला सूचना अधिकारी अल्मोड़ा।

    सीएम धामी ने उत्तराखण्ड राज्य निर्माण के 24 वर्ष पूर्ण होने और रजत जयंती वर्ष के शुभारम्भ की दी बधाई

    🌏🌏🌏🌏🌏🌏🌏🌏
    🅙︎🅞︎🅘︎🅝︎ 🅦︎🅗︎🅐︎🅣︎🅢︎🅐︎🅟︎🅟︎
    https://chat.whatsapp.com/H4lhElJj03U8WDkjsdAciL
    Ⓨ︎ⓞ︎ⓤ︎ⓣ︎ⓤ︎ⓑ︎ⓔ︎
    https://youtube.com/watch?v=VC44dsNyHoU&feature=shared/

    By D S Sijwali

    Work on Mass Media since 2002 ........

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *