बढ़ती उम्र, महंगाई, बेरोजगारी से गुरील्ला आंदोलन के लिए मजबूर, 15 दिसंबर का दिया अल्टीमेटम
आज दिनांक 23 नवंबर को दिल्ली में प्रदेश कार्यकारणी की बैठक में माननीय मुख्यमंत्री जी से मांग की गई है कि एस. एस. बी . प्रशिक्षित गुर्रिला संगठन उत्तराखंड विगत 18 वर्षों से अपनी तीन सूत्रीय मांगों को लेकर आंदोलनरत है , संगठन की कई बार की वार्ता सरकार से हो चुकी है , दिनांक 20 दिसंबर 2023 को भी मुख्यमंत्री जी की अध्यक्षता में एक बैठक गुरिल्ला संगठन के प्रतिनिधियों के साथ में हुई जिसका विधिवत कार्यवृत्त भी तैयार हुआ था जिस पर अभी तक कोई अम्ल भी नहीं हुआ उसके बाद फिर 2 सितंबर 2024 को मुख्यमंत्री आवास कूच किया गया और उस दिन भी विशेष सचिव उत्तराखंड श्रीमती रिधिमा अग्रवाल जी से संगठन के प्रतिनिधियों की वार्ता हुई जिसमें शासन द्वारा गुर्रिलाओं के प्रकरण के शीघ्र निस्तारण के हेतु बतौर नोडल अधिकारी श्रीमती निवेदिता कुकरेती जी अपर सचिव गृह को नियुक्त किया गया , मगर आज तक कोई भी कार्यवाही इस मामले पर होती दिखाई नहीं दे रही है । जिस के कारण संगठन को इस बढ़ती उम्र और महंगाई में बेरोजगारी को देखते हुए बार बार आंदोलन करने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है ।
अतः माननीय मुख्यमंत्री जी से विनम्र निवेदन है कि गुर्रिलाओं के तीन सूत्रीय मांगों को ध्यान में रखते हुए शीघ्र निराकरण हेतु कोई ठोस निर्णय लेते हुए 15 दिसंबर तक समस्या का समाधान करवाने की कृपा करें अन्यथा संगठन 18 दिसंबर को विशाल आंदोलन करने के लिए मजबूर हो जायेगा।
इस दौरान श्री नवीन बदूनी, अध्यक्ष दिल्ली कैलाश सिंह उपाध्याय, जय सिंह सचिव, राजेन्द्र सिंह, सलाहकार, नरेंद्र रावत, कोषाध्यक्ष, शशि रावत सलाहकारकमल रावत, सहसचिव, हुकुम सिंह, सचिव, जय सिंह, सचिव गुरिल्ला आदि मौजूद रहें
