अल्मोड़ा के रानीखेत स्थित कुमाऊं रेजिमेंटल सेंटर में सेना के ऐतिहासिक सोमनाथ मैदान में अग्निवीरों के पहले बैच की ट्रेनिंग शुरू हो गई है। इस बैच में 796 अग्निवीर शामिल हैं।
6 महीने के प्रशिक्षण के बाद भेजा जाएगा सेना की इकाइयों में
केआरसी कमांडेंट ब्रिगेडियर आई एस साम्याल ने बताया कि इन अग्निवीरों का प्रशिक्षण 1 जनवरी से शुरू हुआ और 6 महीने के कठिन प्रशिक्षण के बाद इन्हें सेना की इकाइयों में भेजा जाएगा। उन्होंने बताया कि अग्निवीरों को ड्रिल और फिजिकल की ट्रेनिंग दी जा रही है। कमांडेंट ने बताया कि अगला बैच मार्च के महीने में शुरू होगा और 2023 के पहले हाफ में 1 हजार 150 अग्निवीर सेंटर में रिपोर्ट करेंगे।
