बांग्लादेशी हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर रानीखेत में निकाली रैली
जनसभा का किया आयोजन
अल्मोड़ा/रानीखेत। बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को देखते हुए देवभूमि रक्षा मंच के तत्वावधान में मंगलवार को नगर में जन आक्रोश रैली का आयोजन किया गया। जिसमें विधायक डॉ प्रमोद नैनवाल सहित तमाम संगठनों सदस्यों, पदाधिकारियों और आम जनता ने बढ़ -चढ़कर प्रतिभाग किया। रैली में पहुंचे वक्ताओ ने भारत सरकार से बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो अत्याचार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।
विजय चौक पर एकत्रित होकर देवभूमि रक्षा मंच के बैनर तले नगर में जन आक्रोश रैली का आयोजन किया गया। गांधी चौक में सभा का आयोजन किया गया।इस दौरान आरएसएस, भाजपा के विभिन्न मोर्चा प्रकोष्ठ समेत तमाम हिंदू संगठनों , भूतपूर्व सैनिकों ने बड़ी संख्या में जन आक्रोश रैली में भाग लिया। देव भूमि रक्षा मंच द्वारा संयुक्त मजिस्ट्रेट राहुल आनंद को प्रधानमंत्री एवं राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया।
इस दौरान जन आक्रोश रैली को संबोधित करते हुए कहा गया कि बांग्लादेश में सनातनियों पर काफी अत्याचार हो रहा है. हिन्दुओं के घरों से लेकर मंदिरों तक को निशाना बनाया जा रहा है, मंदिर की मूर्तियों को तोड़ जा रहा है. हमने कभी किसी देश पर अतिक्रमण नहीं किया है लेकिन आज बांग्लादेश के जो ताजा हालात हैं वो काफी दुखद हैं. हिंदुओं पर होने वाले अत्याचारों को जल्द से जल्द रोका जाए। सभा में विधायक प्रमोद नैनवाल, मोहन नेगी, हर्ष पंत , रेखा पांडे, दिनेश घुघत्याल, नरेंदु रौतेला , दर्शन बिष्ट, निकेत जोशी, अजय पांडे, विनोद भट्ट , नंदिता भट्ट , विमला रावत सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
