• Tue. Dec 2nd, 2025

    कोला एवं चिमखोली में स्वीकृत मोटर मार्ग का अविलंब निर्माण ना होने पर होगा आन्दोलन-पीताम्बर पाण्डे

    जागेश्वर-जागेश्वर विधानसभा अन्तर्गत ग्रामसभा कोला एवं ग्राम पंचायत मयोली के ग्राम चिमखोली तक स्वीकृत मोटर मार्ग का अभी तक निर्माण कार्य प्रारम्भ ना होने पर धौलादेवी के पूर्व ब्लाक प्रमुख एवं कांग्रेस जिलाध्यक्ष पीताम्बर पाण्डेय ने गहरा रोष व्यक्त किया है।इस हेतु उन्होंने आज जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को शिकायती पत्र भी प्रेषित किया।मुख्यमंत्री को सम्बोधित शिकायती पत्र में श्री पाण्डेय ने कहा है कि खेती जटेश्वर मोटर मार्ग के जाजरबैण्ड से तल्ला जाजरकोला तक अवशेष मोटर मार्ग की स्वीकृति शासन द्वारा लोक निर्माण विभाग अल्मोड़ा को २०१५-१६ में दी गयी थी।जिसमें वन भूमि हस्तांतरित होकर वृक्षों का पातन कार्य भी २०१६-१७ में किया जा चुका था।लेकिन छ: वर्ष बीत जाने के बाद भी आज तक विभाग द्वारा वित्तीय एवं प्रशासनिक स्वीकृति ना मिलने का बहाना बनाकर ग्रामीणों को यातायात की सुविधा से वंचित किया गया है।साथ ही स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी के गांव चिमखोली को मोटर मार्ग से जोड़ने हेतु छः वर्ष पूर्व शासन द्वारा विभाग को स्वीकृति प्रदान की गयी थी।लेकिन विभागों की लापरवाही के कारण अभी तक वन भूमि हस्तांतरण सहित निर्माण कार्य की स्वीकृति नहीं हो पायी है जिससे स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के गांव चिमखोली के निवासी पांच किलोमीटर विकट चढ़ाई एवं जंगल मार्ग से आने जाने को मजबूर हुए हैं।उन्होंने कहा कि विभाग एवं सरकार की लापरवाही/अनदेखी के कारण आज यहां के निवासी सड़क के लिए संघर्षरत है।श्री पाण्डेय ने चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि अविलंब इन दोनों मोटर मार्गों का निर्माण कार्य प्रारम्भ नहीं किया गया तो वे स्थानीय जनता को साथ लेकर सरकार/विभाग के खिलाफ व्यापक जन आन्दोलन को बाध्य होंगे।उन्होंने सूबे के मुख्यमंत्री से भी अनुरोध किया है कि जनहित में उक्त मोटर मार्गों की स्वीकृति प्रदान कर निर्माण हेतु सम्बन्धित को आदेश निर्गत करेंगे।

    By D S Sijwali

    Work on Mass Media since 2002 ........

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *