• Mon. Dec 1st, 2025

    Shadi Vivah Shubh Muhurat 2025: जनवरी से दिसंबर तक शादी विवाह लग्न के शुभ मुहूर्त, जानिए

    शादी सात जन्मों का बंधन होता है। इसके लिए शुभ मुहूर्त का होना जरूरी होता है। शादी विवाह शुभ मुहूर्त 2025 के लिए ज्योतिषीय गणना सौर और चंद्र मास, शुभ नक्षत्र, विवाह के लिए निषेध योग, विवाह के लिए शुभ दिन, शुभ और अशुभ तिथियां, करण, लग्न/आरोही राशि, शुक्र और बृहस्पति, इन बातों का विशेष ध्यान रखा जाता है। 

    देखते है साल 2025 का पूरा विवाह मुहूर्त और उस दिन पड़ने वाली तिथि और नक्षत्र-

    17 जनवरी 2025(शुक्रवार) नक्षत्र  मघा तिथि चतुर्थीसुबह 07 बजकर 14 मिनट से दोपहर 12 बजकर 44 मिनट तक

    18 जनवरी 2025, शनिवार नक्षत्र उत्तरा फाल्गुनी तिथि पंचमी पहर 02 बजकर 51 मिनट से रात 01 बजकर 16 मिनट तक

    19 जनवरी 2025, रविवार नक्षत्र हस्त तिथि षष्ठी रात 01 बजकर 57 मिनट से सुबह 07 बजकर 14 मिनट तक

    21 जनवरी 2025, मंगलवार नक्षत्र स्वाति तिथि अष्टमी रात 11 बजकर 36 मिनट से रात 03 बजकर 49 मिनट तक

    24 जनवरी 2025, शुक्रवार  नक्षत्र अनुराधा  तिथि एकादशी शाम 07 बजकर 24 मिनट से शाम 07 बजकर 07 मिनट तक

    02 फरवरी 2025, रविवार  नक्षत्र उत्तराभाद्रपद व रेवती  तिथि पंचमी  सुबह 09 बजकर 13 मिनट से अगली सुबह 07 बजकर 09 मिनट तक

    03 फरवरी 2025, सोमवार नक्षत्र  रेवतीषष्ठीउत्तरा फाल्गुनी व हस्त  तिथि चतुर्थी रात 11 बजकर 51 मिनट से सुबह 07 बजकर 02 मिनट तक

    18 फरवरी 2025, मंगलवार नक्षत्र स्वाति  तिथि षष्ठीसुबह 09 बजकर 52 मिनट से अगली सुबह 07 बजे तक

    23 फरवरी 2025, रविवार नक्षत्र मूल तिथि एकादशी दोपहर 01 बजकर 55 मिनट से शाम 06 बजकर 42 मिनट तक

    25 फरवरी 2025, मंगलवार नक्षत्र उत्तराषाढ़ा  तिथि द्वादशी, त्रयोदशीसुबह 08 बजकर 15 मिनट से शाम 06 बजकर 30 मिनट तक

    01 मार्च 2025, शनिवार  नक्षत्र उत्तराभाद्रपद तिथि द्वितीया, तृतीयासुबह 11 बजकर 22 मिनट से अगली सुबह 07 बजकर 51 मिनट तक

    02 मार्च 2025, रविवार नक्षत्र  उत्तराभाद्रपद, रेवती  तिथि तृतीया, चतुर्थीसुबह 06 बजकर 51 मिनट से रात 01 बजकर 13 मिनट तक

    05 मार्च 2025, बुधवार  नक्षत्र रोहिणी  तिथि सप्तमी रात 01 बजकर 08 मिनट से सुबह 06 बजकर 47 मिनट तक

    06 मार्च 2025, गुरुवार नक्षत्र रोहिणी  तिथि सप्तमी सुबह 06 बजकर 47 मिनट से सुबह 10 बजकर 50 मिनट तक

    06 मार्च 2025, गुरुवार  नक्षत्र रोहिणी, मृगशीर्ष  तिथि अष्टमीरात 10 बजे से सुबह 06 बजकर 46 मिनट तक

    7 मार्च 2025, शुक्रवार नक्षत्र मृगशीर्षअष्टमी, तिथि नवमी सुबह 06 बजकर 46 मिनट से रात 11 बजकर 31 मिनट तक

    12 मार्च 2025, बुधवार नक्षत्र माघ तिथि चतुर्दशी सुबह 08 बजकर 42 मिनट से अगली सुबह 04 बजकर 05 मिनट तक

    14 अप्रैल 2025, सोमवार  नक्षत्र स्वाति  तिथि द्वितीया  सुबह 06 बजकर 10 मिनट से रात 12 बजकर 13 मिनट तक

    16 अप्रैल 2025, बुधवार नक्षत्र अनुराधा तिथि चतुर्थीरात 12 बजकर 18 मिनट से सुबह 05 बजकर 54 मिनट तक

    18 अप्रैल 2025, शुक्रवार  नक्षत्र मूल  तिथि षष्ठी  रात 01 बजकर 03 मिनट से सुबह 06 बजकर 06 मिनट तक

    19 अप्रैल 2025, शनिवार  नक्षत्र मूल तिथि षष्ठी सुबह 06 बजकर 06 मिनट से अगली सुबह 10 बजकर 20 मिनट तक

    20 अप्रैल 2025, रविवार नक्षत्र उत्तराषाढ़ा तिथि सप्तमी, अष्टमीसुबह 11 बजकर 48 मिनट से अगली सुबह 06 बजकर 04 मिनट तक

    21 अप्रैल 2025, सोमवार नक्षत्र उत्तराषाढ़ा  तिथि अष्टमी सुबह 06 बजकर 04 मिनट से दोपहर 12 बजकर 36 मिनट तक

    29 अप्रैल 2025, मंगलवार  नक्षत्र रोहिणी तिथि तृतीया शाम 06 बजकर 46 मिनट से सुबह 05 बजकर 58 मिनट तक

    30 अप्रैल 2025, बुधवार  नक्षत्र रोहिणी  तिथि तृतीया सुबह 05 बजकर 58 मिनट से दोपहर 12 बजकर 01 मिनट तक

    05 मई 2025, सोमवार नक्षत्र माघनवमीरात 08 बजकर 28 मिनट से अगली सुबह 05 बजकर 54 मिनट तक

    06 मई 2025, मंगलवार  नक्षत्र  माघ  तिथिनवमी, दशमी सुबह 05 बजकर 54 मिनट से दोपहर 03 बजकर 51 मिनट तक

    8 मई 2025, गुरुवार नक्षत्र उत्तराफाल्गुनी, हस्त  तिथि द्वादशी दोपहर 12 बजकर 28 मिनट से सुबह 05 बजकर 52 मिनट तक

    09 मई 2025, शुक्रवार  नक्षत्र हस्त द्वादशी, तिथि त्रयोदशी सुबह 05 बजकर 52 मिनट से रात 12 बजकर 08 मिनट तक

    14 मई 2025, बुधवार  नक्षत्र अनुराधा  तिथि द्वितीया सुबह 06 बजकर 34 मिनट से सुबह 11 बजकर 46 मिनट तक

    16 मई 2025, शुक्रवार नक्षत्र मूल  तिथि चतुर्थी सुबह 05 बजकर 49 मिनट से शाम 04 बजकर 07 मिनट तक

    17 मई 2025, शनिवार नक्षत्र उत्तराषाढ़ा तिथि पंचमी शाम 05 बजकर 43 मिनट से अगली सुबह 05 बजकर 48 मिनट तक

    18 मई 2025, रविवार नक्षत्र उत्तराषाढ़ा तिथि षष्ठी शाम 05 बजकर 48 मिनट से शाम 06 बजकर 52 मिनट तक

    22 मई 2025, गुरुवार नक्षत्र उत्तराभाद्रपद  तिथि एकादशी रात 01 बजकर 11 मिनट से सुबह 05 बजकर 46 मिनट तक

    23 मई 2025, शुक्रवार नक्षत्र उत्तराभाद्रपद, रेवती तिथि एकादशी, द्वादशीसुबह 05 बजकर 46 मिनट से अगली सुबह 05 बजकर 46 मिनट तक

    27 मई 2025, मंगलवार नक्षत्र रोहिणी, मृगशीर्ष  तिथि प्रतिपदा शाम 06 बजकर 44 मिनट से अगली सुबह 05 बजकर 45 मिनट तक

    28 मई 2025, बुधवार  नक्षत्र मागशीर्ष तिथिद्वितीया  सुबह 05 बजकर 45 मिनट से शाम 07 बजकर 08 मिनट तक

    02 जून 2025, सोमवार नक्षत्र माघ  तिथि सप्तमी सुबह 08 बजकर 20 मिनट से रात 08 बजकर 34 मिट तक

    03 जून 2025, मंगलवार नक्षत्र उत्तराफाल्गुनी  तिथि नवमी रात 12 बजकर 58 मिनट से सुबह 05 बजकर 44 मिनट तक

    04 जून 2025 (बुधवार)नक्षत्र उत्तराफाल्गुनी व हस्त  तिथि नवमी, दशमीसुबह 05 बजकर 44 मिनट से सुबह 05 बजकर 44 मिनट तकजुलाई

    02 नवंबर 2025, रविवार नक्षत्र उत्तराभाद्रपद तिथि द्वादशी, तिथि त्रयोदशी 11 बजकर 10 मिनट से सुबह 06 बजकर 36 मिनट तक

    03 नवंबर 2025, सोमवार  नक्षत्र उत्तराभाद्रपद, रेवती  तिथि त्रयोदशी, चतुर्दशीसुबह 06 बजकर 36 मिनट से अगली सुबह 06 बजकर 37 मिनट तक

    08 नवंबर 2025, शनिवार  नक्षत्र मृगशीर्ष  तिथि चतुर्थीसुबह 07 बजकर 31 मिनट से रात 10 बजकर 01 मिनट तक

    12 नवंबर 2025, बुधवार नक्षत्र माघ  तिथि नवमी रात 12 बजकर 50 मिनट से सुबह 06 बजकर 43 मिनट तक

    15 नवंबर 2025, शनिवार नक्षत्र उत्तराफाल्गुनी, हस्त तिथि एकादशी, द्वादशीसुबह 06 बजकर 44 मिनट से अगली सुबह 06 बजकर 45 मिनट तक

    16 नवंबर 2025, रविवार नक्षत्र हस्त  तिथि द्वादशी सुबह 06 बजकर 45 मिनट से रात 02 बजकर 10 मिनट तक

    22 नवंबर 2025, शनिवार नक्षत्र मूल तिथि तृतीयात 11 बजकर 26 मिनट से सुबह 06 बजकर 49 मिनट तक

    23 नवंबर 2025, रविवार नक्षत्र मूल तिथि  तृतीया सुबह 06 बजकर 49 मिनट से दोपहर 12 बजकर 08 मिनट तक

    25 नवंबर 2025, मंगलवार  नक्षत्र उत्तराषाढ़ा  तिथि पंचमी, षष्ठीदोपहर 12 बजकर 49 मिनट से रात 11 बजकर 57 मिनट तक

    04 दिसंबर 2025, बृहस्पतिवार नक्षत्र  रोहिणी तिथि पूर्णिमा, प्रतिपदा शाम 06 बजकर 40 मिनट से अगली सुबह 07 बजकर 03 मिनट तक

    05 दिसंबर 2025, शुक्रवाररोहिणी, नक्षत्र मृगशिरा  तिथि प्रतिपदा, द्वितीयासुबह 07 बजकर 03 मिनट से अगली सुबह 07 बजकर 04 मिनट तक

    06 दिसंबर 2025, शनिवार नक्षत्रमृगशिरा तिथि द्वितीया सुबह 07 बजकर 04 मिनट से अगली सुबह 08 बजकर 48 मिनट तक

    इस साल जनवरी में 5 शादी के शुंभ मुहूर्त , फरवरी माह में 5, मार्च 2025 में 7, अप्रैल-  2025 में 8, मई 2025 में  12 , जून 2025 ंमें 3 ,  नंवबर में 9   और दिसंबर में 3 शादी के शुभ मुहूर्त है। इस साल अप्रैल, जुलाई और अक्टूबर माह में विवाह के कोई भी मुहूर्त नहीं है।तो  आप भी अब तक सिंगल है और शादी का मन बना रहे है तो इस साल इन शुभ लग्नो में आप भी शादी के ंबंधन मे ंबंध सकते है।

    By swati tewari

    working in digital media since 5 year

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *