• Tue. Dec 2nd, 2025

    स्वाल यात्रा,स्वाल नदी के संरक्षण एवं संवर्धन हेतु ग्रीन हिल्स संस्था द्वारा एक पहल।

    अल्मोड़ा: स्वाल यात्रा,स्वाल नदी के संरक्षण एवं संवर्धन हेतु ग्रीन हिल्स संस्था द्वारा एक पहल ग्रीन हिल्स ट्रस्ट अल्मोड़ा द्वारा अल्मोड़ा विरासत यात्रा शुरू की जा रही है जिसका शुभारम्भ स्वाल नदी यात्रा का आयोजन करके किया जा रहा है| ग्रीन हिल्स संस्था द्वारा आयोजित यात्रा की तिथि 18,19 जनवरी 2023 निर्धारित की गई है। यात्रा का प्रारम्भ दिनाँक 18 जनवरी सुबह 9.30 बजे प्रारंभ होकर 19 जनवरी दोपहर 12:30 में समापन किया जाएगा | पहले दिन दिनाँक 18 जनवरी को 9.30 से यात्रा का आरम्भ बमनस्वाल में त्रिनेत्रेश्वर मंदिर से किया जाएगा| तथा यात्रा का समापन शाम 5 बजे क्वारब पुल के पास स्वाल नदी एवं कोसी नदी के संगम में नदी महाआरती द्वारा किया जाएगा | दूसरे दिन दिनाँक 19 जनवरी को प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक वारी विमर्श, कार्यक्रम के तहत पर्यावरण संरक्षण के साथ अल्मोड़ा में प्राकृतिक जल स्रोतों के बचाव के संदर्भ में बैठक,जल तथा जल संरक्षण के लिये हो सकने वाले उपायों पर चर्चा कर कार्यक्रम का समापन किया जाएगा | इस कार्यक्रम में अतिथि के रूप में प्रख्यात पर्यावरणविद राजेन्द्र सिंह(जल पुरुष)एवं जल संरक्षण के लिये प्रख्यात प्रभावशाली लोंग प्रतिभाग करेंगे| यात्रा का मुख्य उद्देश्य; स्वाल नदी के अस्तित्व, पुनर्भरण तथा भविष्य में इसके संरक्षण से होने वाले लाभ के प्रति जागरूक करना,नदी के किनारे बसे गांवों की विकास संबंधी जरूरतों को समझना ,स्वाल नदी प्रणाली के संरक्षण के लिए एक ठोस प्रयास की आवश्यकता के लिए निर्णय निर्माताओं और प्रभावित करने वालों का समर्थन या “बाय इन” प्राप्त करना ।स्वाल नदी प्रणाली के संरक्षण और यात्रा में भाग लेने वाले प्रतिष्ठित लोगों के मार्गदर्शन में एक पूर्ण कार्य योजना विकसित करने के लिए प्राथमिक डेटा एकत्र करना। यात्रा के दौरान प्राकृतिक संसाधनों के ऐतिहासिक, सांस्कृतिक, पारिस्थितिक, मानवशास्त्रीय महत्व पर प्रख्यात वक्ता द्वारा व्याख्यान/वार्ता का आयोजन, जलग्रहण क्षेत्र में रहने वाले समुदायों को संरक्षण प्रयासों में भाग लेने के लिए प्रेरित करना आदि है| ग्रीन हिल्स संस्था द्वारा अल्मोड़ा नगर के सभी लोग इस यात्रा, नदी महा आरती एवं जल विमर्श में सादर आमंत्रित हैं|

    By D S Sijwali

    Work on Mass Media since 2002 ........

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *