Almora Nikay Chunav: कांग्रेस प्रचार प्रसार जोर पकड़ रहा तो भाजपा ने शहर में सुझाव पेंटी का किया उद्घाटन
भारतीय जनता पार्टी द्वारा आज निगम चुनावों को लेकर शहर में सुझाव पेंटी का उद्घाटन
अल्मोड़ा ।भारतीय जनता पार्टी ने आज नगर निगम में नगर की समस्याओं को अवगत कराने के लिए के लिए नगर के विभिन्न स्थानों व चुनाव कार्यालय में भी सुझाव पेटी रखी गई हैं। जिसमें पार्टी द्वारा दिए गए प्रपत्र पर आम जनता अपना सुझाव घोषणा पत्र बनाने हेतु दे सकती है तथा इस पर पत्र में क्यूआर कोड के माध्यम से भी ऑनलाइन सुझाव दिए जा सकते हैं इन्हीं सुझाव के आधार पर पार्टी अल्मोड़ा नगर के विकास के लिए कार्य योजना बनकर कार्य करेगी मिलन चौक पर आयोजित कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष व पूर्व विधायक कैलाश शर्मा व जिला अध्यक्ष श्री रमेश बहुगुणा ने इसका शुभारंभ किया इस अवसर पर निगम चुनाव संयोजक कैलाश गुरुरानी महिपाल बिष्ट महेश बिष्ट मनोज सनवाल लीला बोरा आशीष गुरुरानी भगवान रावल,दीपक पांडे राजू मेहता सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे ।
कांग्रेस प्रचार प्रसार जोर पकड़ रहा है
अल्मोड़ा।आज कांग्रेस प्रतियाशी भैरव गोस्वामी ने अथर्मनी पाण्डेय खोला में प्रचार किया। एन एस यू आई ज़िलाध्य्क्ष संजू सिंह के नेतृत्व मै गोपाल धारा धारानोला में प्रचार किया महिला ज़िलाध्य्क्ष राधा बिष्ट के नेतृत्व में महिला टीम ने जाखन देवी चंपा नौला में प्रचार किया। हेम तिवारी के नेतृत्व में पनिउड़ियार और मुकुल जोशी के नेतृत्व में मकेड़ी चीना खान में कॉंग्रेस प्रतियाशी भैरव गोस्वामी का प्रचार किया गया और आम जनता का जिस तरह से समर्थन मिल रहा है निश्चित रूप से कॉंग्रेस की विजय होंगी और पहला मेयर कांग्रेस के भैरव गोस्वामी चुने जायँगे।

