• Mon. Dec 1st, 2025

    Uttarakhand weather alert: अल्मोड़ा समेत प्रदेश में बारिश ने बढ़ाई कपकपी

    अल्मोड़ा, देहरादून सहित उत्तराखंड के कई हिस्सों में शनिवार देर रात हुई बारिश ने लोगों को ठंडक का एहसास कराया है। बारिश के साथ ही बादलों की गड़गड़ाहट और आकाशीय बिजली चमकने से मौसम और भी सर्द हो गया। अल्मोड़ा बागेश्वर, पिथौरागढ़, नैनीताल में आज दिनभर बूंदा बादी होने की संभावना है। जिससे तापमान में गिरावट रहेगी। वहीं ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की संभावना है।

    बारिश ने लोगों को ठंडक का एहसास कराया है। बारिश के साथ ही बादलों की गड़गड़ाहट और आकाशीय बिजली चमकने से मौसम और भी सर्द हो गया।कहां-कहां हुई बारिश?शनिवार देर रात अल्मोड़ा, नैनीताल, डालनवाला, देहरादून के राजपुर रोड, आईएसबीटी, माजरा, कारगी, बंजारावाला, हरिद्वार बाईपास, घंटाघर, सहारनपुर चौक, रायपुर रोड, चकराता रोड समेत तमाम इलाकों में बारिश हुई। मसूरी में भी बारिश के बाद धुंध छा गई।मौसम विभाग का पूर्वानुमानमौसम विभाग ने रविवार को उत्तराखंड के मैदानी जिलों में घने कोहरे और पहाड़ी जिलों में हल्की बारिश का पूर्वानुमान जताया है। अल्मोड़ा, देहरादून, नैनीताल, टिहरी, हरिद्वार, पौड़ी, चंपावत, ऊधमसिंहनगर में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने और हरिद्वार, ऊधमसिंहनगर में कहीं-कहीं घना कोहरा रहने का येलो अलर्ट जारी किया गया है। राज्य के सभी जिलों में हल्की बारिश की संभावना है।

    सावधानी
    * बारिश के दौरान घर से बाहर निकलने से बचें।
    * अगर बाहर निकलना जरूरी हो तो रेनकोट या छाता लेकर निकलें।
    * गर्म कपड़े पहनें।
    * बिजली गिरने की स्थिति में सुरक्षित स्थान पर रहें।

    By D S Sijwali

    Work on Mass Media since 2002 ........

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *