• Tue. Dec 2nd, 2025

    Almora: 500 मीटर गहरी खाई में गिरी कार, दो लोगों की दर्दनाक मौत

    Almora: 500 मीटर गहरी खाई में गिरी कार, दो लोगों की दर्दनाक मौत

    अल्मोड़ा से दुखद खबर सामने आ रही है कल रात्रि 11 बजे के आसपास एक टोयोटा इटीयोस कार DL4 CNE 9465 जिसमें 3 लोग सवार थे,जो काफलीगैर बागेश्वर रोड की तरफ से जमराड़ी बैंड कि तरफ आ रही थी.नौगांव पीपली के पास अज्ञात कारणों से लगभग 500 मीटर गहरी खाई में गिर गई ।जिसमें दो लोगों की मौत एक घायल हो गया । धौलछीना पुलिस टीम और SDRF ने तत्काल मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत करते हुए रेस्क्यू अभियान चलाया 1 गंभीर घायल व 2 मृतको के शवों को गहरी खाई से निकाला। गंभीर घायल अस्पताल भेजा गया जिसे अल्मोड़ा रेफर किया गया ।

    घायल-पुष्कर सिंह भंडारी उम्र-45 वर्ष पुत्र गिरधर सिंह निवासी नौगांव धौलछीना अल्मोड़ा

    मृतक-1-मनोज सिंह बिष्ट उम्र 30 वर्ष पुत्र जगमोहन सिंह निवासी नौगांव धौलछीना अल्मोड़ा

    2-अजय शर्मा पुत्र रविंद्र शर्मा उम्र 42 वर्ष निवासी सकूरपुर सरस्वती विहार नॉर्थ वेस्ट दिल्ली

    जानकारी के अनुसार, कार काफलीगैर बागेश्वर रोड की ओर से जमराड़ी बैंड की दिशा में आ रही थी. कार में तीन ड्राइवर सहित तीन लोग सवार थे. जब कार अल्मोड़ा के नौगांव पीपली के पास पहुंची, इस दौरान कार गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में दो लोगों की जान चली गई और एक व्यक्ति घायल हुआ। इस भीषण सड़क हादसे में “30 वर्षीय मनोज सिंह बिष्ट, पुत्र जगमोहन सिंह निवासी नौगांव धौलछीना अल्मोड़ा और 42 वर्षीय अजय शर्मा, पुत्र रविंद्र शर्मा निवासी सकूरपुर सरस्वती विहार नॉर्थ वेस्ट दिल्ली” की दर्दनाक मौत हो गई. जबकि पुष्कर सिंह भंडारी नाम का व्यक्ति बुरी तरह घायल है, उसका अल्मोड़ा जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है.

    By D S Sijwali

    Work on Mass Media since 2002 ........

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *