अल्मोड़ा: 350 कार्मिकों ने सीखी चुनाव की बारीकियां
स्थानीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2025 के सफल संपादन हेतु पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय समेत 350 कार्मिकों का द्वितीय प्रशिक्षण आज उदय शंकर नृत्य अकादमी में आयोजित हुआ। इस दौरान सभी कार्मिकों ने चुनाव की बारीकियों को जाना तथा मतपत्र पेटियों को खोलने एवं बंद करने के तरीके सीखे।
इस दौरान मास्टर ट्रेनरों ने सभी अधिकारियों को चुनाव की सभी बारीकियां सिखाई। मतपत्र पेटी, बैलेट पेपर, नमूना, मतदाता सूची आदि के बारे में विभिन्न जानकारियां प्रशिक्षण के दौरान दी गई।
इस दौरान सभी अधिकारियों को व्यावहारिक प्रशिक्षण भी दिया गया तथा निर्वाचन को कुशलतापूर्वक संपन्न कराए जाने के लिए विभिन्न प्रावधानों को बताया गया।
जिला विकास अधिकारी/नोडल अधिकारी प्रशिक्षण एसके पंत, , नोडल अधिकारी कार्मिक चंदन बिष्ट समेत मास्टर ट्रेनरों में प्रवक्ता कपिल नयाल, अपर सांख्यिकी अधिकारी अशोक कुमार, डायट प्रवक्ता हेम जोशी, प्रवक्ता विनोद राठौर तथा तथा चुनाव कार्मिक उपस्थित रहे।
स्वयं सहायता समूह द्वारा की गई सभी के लिए भोजन की व्यवस्था
जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय के निर्देशन में चुनाव संबंधित प्रशिक्षणों में स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं द्वारा भोजन की व्यवस्था की गई। जिलाधिकारी के निर्देशानुसार आज उदय शंकर नृत्य अकादमी में आयोजित प्रथम प्रशिक्षण में सभी कार्मिकों के लिए भोजन की व्यवस्था उज्जवल स्वायत्त सहकारिता धामस हवालबाग द्वारा की गई। इसमें महिलाओं द्वारा पारंपरिक व्यंजनों के साथ स्थानीय उत्पादों का प्रयोग किया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि स्वयं सहायता समूहों को इन गतिविधियों में भागीदार बनाकर ऐसा करने से एक ओर जहां सेल्फ हेल्प ग्रुप को प्रोत्साहन मिलेगा वहीं दूसरी ओर स्थानीय महिलाओं की आजीविका में भी वृद्धि होगी।
परियोजना प्रबंधक हीमोत्थान राजेश मठपाल की देख रेख में भोजन की व्यवस्था की गई।
