• Mon. Dec 1st, 2025

    38th national games: राष्ट्रीय खेलों में खिलाड़ियों की सुरक्षा के लिए 10 हजार पुलिसकर्मी तैनात

    उत्तराखंड में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय खेलों में खिलाड़ियों की सुरक्षा के लिए 10 हजार पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे। पुलिस का दावा है कि खिलाड़ियों की सुरक्षा में पुलिसकर्मी हमेशा उनके साथ रहेंगे।राष्ट्रीय खेलों की प्रत्येक गतिविधि पर पैनी नजर रखने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर डीजीपी दीपम सेठ ने पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की और सभी को सजग रहने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी जनपदों को ग्राउंड लेवल पर सुरक्षा की प्लानिंग करने के निर्देश दिए गए हैं और अधिकतर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।डीजीपी ने कहा कि पुलिस का उद्देश्य राष्ट्रीय खेलों को ऐतिहासिक बनाना है। खिलाड़ियों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है। उन्होंने कहा कि यह आयोजन उत्तराखंड की क्षमता और सौंदर्य को देश दुनिया के सामने प्रदर्शित करने का एक बड़ा अवसर है।

    सभी एजेन्सियों व अधिकारियों के मध्य एक प्रभावी और रियल टाइम कम्यूनिकेशन हो

    खिलाड़ियों के प्रवास स्थलों में कार्यरत कर्मियों का समय से सत्यापन कराना सुनिश्चित किया जाये

    रूट यातायात/एन्ट्री व एक्जिट प्लान, पार्किंग व्यवस्था को निदेशक यातायात एवं सम्बन्धित जनपद प्रभारी स्वयं मॉनिटरिंग करें

    आयोजन स्थलों पर फायर सेफ्टी/सिक्योरिटी प्लान के अनुसार अग्निशमन के समस्त उपाय जैसे मोटर फॉयर इंजन, फॉयर एक्सटिंग्यूशर आदि पर्याप्त संख्या में मौके पर उपलब्ध हों

    एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन, बस अड्डों, आयोजन स्थलों व खिलाड़ियों के प्रवास स्थलों की सुरक्षा मानकों के अनुसार सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जाये

    निर्धारित कण्टीजेंसी व इवैक्यूएशन प्लान का अभ्यास किया जाये तथा सभी को इसके विषय में ब्रीफ भी किया जाये

    अभिसूचना संकलन के लिए विभिन्न टीमें का गठन सम्बन्धित जनपद प्रभारियों द्वारा किया जाये

    एन्टी सबोटाज व BDS की टीमें 24×7 तैनात रहेंगी

    विधुत विभाग, पेयजल, PWD, फायर, एसडीआरएफ व अन्य सम्बन्धित विभागों के साथ समन्वय स्थापित कर आयोजन को सफलतापूर्वक कराने हेतु भी निर्देशित किया गया

    By D S Sijwali

    Work on Mass Media since 2002 ........

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *