अल्मोड़ा और नैनीताल के नगर निकाय चुनाव में लोगों में दिखा उत्साह, कितना प्रतिशत रहा मतदान
अल्मोड़ा, 23 जनवरी 2025 (सूचना) जनपद अल्मोड़ा के सभी निकायों का मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ। प्राप्त सूचना के अनुसार संपूर्ण जनपद का मतदान 63.78 प्रतिशत रहा। इसमें अल्मोड़ा नगर निगम का मतदान 61.99 प्रतिशत रहा, जबकि चिलियानौला नगरपालिका का मतदान 65.64 प्रतिशत, द्वाराहाट नगर पंचायत का मतदान 68.59 प्रतिशत, नगर पंचायत भिकियासैंण का मतदान 61.43 प्रतिशत तथा चौखुटिया नगर पंचायत का मतदान 61.26 प्रतिशत रहा।

नैनीताल जिले में शांतिपूर्वक, निष्पक्ष एवं पारदर्शिता के साथ मतदान प्रक्रिया सम्पूर्ण हो गई है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी शिवचरण द्विवेदी ने बताया कि जिले में कुल 71.18 प्रतिशत मतदान हुआ है। वहीं हल्द्वानी में कुल 65.32 प्रतिशत मतदान हुआ है।मतदान संपन्न होने के बाद जिले की 402 पोलिंग पार्टियों के वापिस स्ट्रांग रूम पहुंच गई। इसके अलावा सभी पोलिंग पार्टियों द्वारा मतपेटी और अन्य सामग्री रिसीव करने के बाद स्ट्रांग रूम को सील किया गया।
