• Tue. Dec 2nd, 2025

    39वें नेशनल गेम्स की मेजबानी करेगा मेघालय, गृहमंत्री ने सीएम कॉनराड संगमा को सौंपा ध्वज

    उत्तराखंड 38वें नेशनल गेम्स का हल्द्वानी स्थित अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में समापन हो गया है। 38वें राष्ट्रीय खेलों के शानदार समापन के बाद अब यह खेल कराने की बारी मेघालय की है। 39th National Games In Meghalaya साल 2027 में मेजबानी करने वाले पूर्वोत्तर के इस राज्य के मुख्यमंत्री कॉनराड संगमा को गृहमंत्री अमित शाह ने 39वें नेशनल गेम्स का ध्वज सौंपा। इस मौके पर गृहमंत्री ने यह भी घोषणा कि खेल को बढ़ावा देने के लिए मेघालय के साथ ही पूर्वोत्तर के अन्य छह राज्यों में भी नेशनल गेम की प्रतियोगिताएं होंगी। मेघालय में 39वें नेशनल गेम्स के सभी कार्यक्रम फरवरी-मार्च 2027 में आयोजित होंगे। उत्तराखंड 38वें नेशनल गेम्स की क्लोजिंग सेरेमनी में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, मेघालय के मुख्यमंत्री कॉनराड संगमा, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, खेल मंत्री रेखा आर्य समेत तमाम नेता मौजूद रहे।सीएम कॉनराड संगमा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा कि, उन्हें बहुत खुशी हो रही है कि मेघालय को आधिकारिक तौर पर 39वें राष्ट्रीय खेलों का मेजबान घोषित किया गया है। राष्ट्रीय खेलों के अगले सत्र के मेजबान के रूप में आईओए ध्वज को स्वीकार करने के लिए उत्तराखंड में 38वें राष्ट्रीय खेलों के समापन समारोह में शामिल होने के लिए उत्साहित हूं। केंद्रीय खेलमंत्री मनसुख मांडविया का कहना है कि उत्तराखंड ने नेशनल गेम्स का सफल आयोजन कर साफ संदेश दिया है कि यह देवभूमि के साथ खेलभूमि भी बन गया है। मेजबान उत्तराखंड में पहुंचे देशभर के खिलाड़ियों को कोई असुविधा नहीं हुई और पूरे देश में उत्तराखंड की वाहवाही हो रही है। राष्ट्रीय खेल के समापन समारोह को संबोधित करते हुए मांडविया ने कहा कि उत्तराखंड से पूरे देश को एक संदेश गया है कि आने वाले दिनों में भारत स्पोर्ट्स का हब बनेगा।

    By swati tewari

    working in digital media since 5 year

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *