एसएसबी युद्ध प्रशिक्षित गुरिल्लाओं ने सीएम धामी को भेजा ज्ञापन
आज दिनांक 22/0 2/ 2025 को चंपावत (टनकपुर) एस एस बी युद्ध प्रशिक्षित गुरिल्लाओं के द्वारा सी एम पुष्कर सिंह धामी जी को एक ज्ञापन दिया गया। एस एस बी युद्ध प्रशिक्षित गुरिल्लाओ में चंपावत (टनकपुर) मंडल अध्यक्ष बलवंत सिंह कुल्याल, हेमचंद्र भट्ट, गजेंद्र कुल्याल, चंद्रशेखर पाटनी, दीपा नथानी, मीना नथानी, शकुंतला देवी, विमला देवी आदि कई एस एस बी युद्ध प्रशिक्षित गुरिल्लों के द्वारा चंपावत (टनकपुर) में गीता धामी जी को ज्ञापन दिया उनके द्वारा पुष्कर सिंह धामी को एस एस बी युद्ध प्रशिक्षित गुरिल्लों ने ज्ञापन दिया। और धामी सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर उत्तराखंड सरकार 10 मार्च तक एस एस बी युद्ध प्रशिक्षित गुरिल्लों का जिओ नहीं निकालती है तो फिर एक बार एस एस बी युद्ध प्रशिक्षित गुरिल्ला देहरादून कूच करेगा और एक महारैली करने के लिए मजबूर हो जाएंगे। और आत्मदाह जैसे कदमों के लिए बाध्य हो जाएंगे। इसलिए धामी सरकार को अंतिम चेतावनी है जय उत्तराखंड।। जय एस एस बी युद्ध प्रशिक्षित गुरिल्ला।।