अल्मोड़ा का पहला ‘फिल्म महोत्सव’ सिनेमा पैरादीसो का शारदा पब्लिक स्कूल में शुभारंभ
आज दिनांक 3 मार्च से अल्मोड़ा के शारदा पब्लिक स्कूल में अल्मोड़ा का पहला फिल्म महोत्सव सिनेमा पैरादीसो का शुभारंभ हो चुका है। इस महोत्सव का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर मुख्य अतिथि रंगमंच कलाकार श्री ध्रुव टम्टा जी ने किया। यह फिल्म महोत्सव 3 मार्च से 5 मार्च तक चलेगा।इस महोत्सव में प्रतिदिन तीन चरणों में फिल्में दिखाई जाएगीं।
प्रतिदिन प्रथम चरण प्रातः 8:45 से द्वितीय चरण 11:00 से और तृतीय चरण 12 30 से आरंभ हो रहा है। प्रत्येक चरण में अलग-अलग फिल्में दिखाई जा रही है। फिल्म महोत्सव के द्वितीय चरण में लघु फिल्में दिखाई जा रही हैं।
आज फिल्म महोत्सव के पहले दिन के पहले चरण में फिल्म मॉडर्न टाइम्स दिखाई गई जो चार्ली चैपलिन द्वारा निर्देशित निर्मित और अभिनीत की गई आशिक मूक फिल्म है। फिल्म महोत्सव के प्रथम दिवस के दूसरे चरण के मुख्य अतिथि थे शोभन सिंह जीना मेडिकल कॉलेजअल्मोड़ा के प्रधानाचार्य और अध्यक्ष डॉ चंद्र प्रकाश भैसोड़ा जी। दूसरे चरण में अल्बर्ट लेमोरिस की फिल्म द रेड बैलून और नासोस वकालिस की डिनर फॉर ए फ़्यू दिखाई गई।
3 मार्च के तीसरे और अंतिम चरण के मुख्य अतिथि प्रसिद्ध रंगकर्मी,फोटोग्राफर और साहित्यकार श्री अनुपम अग्रवाल जी थे। इस चरण में नेदीन लांबाकी की फिल्म केपरनौम दिखाई गई।
विद्यालय के बच्चों और विद्यालय में उपस्थित अतिथिगणों ने सभी फिल्मों का आनंद लिया और उनके बारे में जाना। अल्मोड़ा में होने वाले इस फिल्म महोत्सव का उद्देश्य लोगों को मनोरंजन के साथ-साथ शिक्षित करना भी है और विद्यालय की इस पहल का निश्चय ही सभी को लाभ होगा इस आशा के साथ शारदा पब्लिक स्कूल के सभागार में अल्मोड़ा के पहले फिल्म महोत्सव में तीन दिवसीय फिल्म महोत्सव सिनेमा पेरादीसो का आयोजन किया जा रहा है।